आवारा कुत्तो के हमले से मादा चीतल की मौत, बावनथड़ी कॉलोनी में वन्यप्राणी ने तोड़ा दम

बालाघाट. वन बाहुल्य बालाघाट जिले में वन्यप्राणियों की बाहुलता, उनकी जान की दुश्मन बन गई है. जंगल से लगे शहरी क्षेत्र में वन्यप्राणी चीतल का दिखाई दे जाती है, खासकर इसे जंगली क्षेत्र के बजरंग घाट की ओर विचरण के दौरान बड़ी ही सरलता से अठखेलियां करते हुए देखा जाता है. बताया जाता है कि इसी जंगली क्षेत्र से एक तीन वर्षीय मादा चीतल, रोड क्रास कर मुख्यालय के बावनथड़ी कॉलोनी की ओर से आ पहुंची, जहां चीतल पर आवारा कुत्तो ने हमला कर दिया. जब इसकी जानकारी बालाघाट परिक्षेत्र को लगी तो वन अमला घायल चीतल को पशु चिकित्सालय ला रह था. इसी दौरान उसकी मौत हो गई.

बालाघाट परिक्षेत्र अधिकारी धर्मेन्द्र बिसेन ने बताया कि 10 अप्रैल की सुबह एक मादा चीतल, जंगल क्षेत्र से बावनथड़ी कॉलोनी की ओर आ गई. जहां आवारा कुत्तो ने उस पर हमला कर दिया. जिससे चीतल घबरा गई और जब उसे घायल हालत में उपचार के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया जा रहा था. इस दौरान ने उसने दम तोड़ दिया. जिसका विधिवत पीएम करवाकर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.


Web Title : FEMALE CHITAL KILLED IN ATTACK BY STRAY DOGS, WILD ANIMAL DIES IN BAWANTHADI COLONY