सात दिनी समीक्षण ध्यान योग शिविर में विशेषज्ञ बताएंगे स्वस्थ-सेहत के टिप्स, एक्यूप्रेशर पद्धति की देंगे जानकारी, सात दिनी समीक्षण ध्यान योग शिविर 19 से

बालाघाट. सात दिनी समीक्षण ध्यान योग शिविर का आयोजन 19 से 25 सितंबर तक शहर के महावीर भवन में आयोजित किया गया है. शिविर में विशेषज्ञ स्वस्थ सेहत को लेकर जानकारी से अवगत कराएंगे. शिविर में बगैर दवा के उपचार एवं आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा. जानकारी के अनुसार 19 सितंबर ध्यान एवं योग सुबह 7. 15 से 8. 15 तक किया जाएगा. इसके उपरान्त ब्लड प्रेशर जॉच, दोप. 2 से 4 तक एक्युप्रेशर उपचार, रात्रि में 8. 30 से 9. 30 समीक्षण एवं ध्यान किया जाएगा. इसी प्रकार 20 सितंबर को ध्यान एवं योग सुबह 7. 15 से 8. 15 तक के उपरान्त ब्लड प्रेशर जॉच, दोप. 2 से 4 तक एक्युप्रेशर उपचार, रात्रि में 8. 30 से 9. 30 समीक्षण एवं ध्यान, 21 सितंबर को ध्यान एवं योग सुबह 7. 15 से 8. 15 तक के उपरान्त फास्टिंग ब्लड शुगर जांच, दोपहर 2 से 4 तक एक्युप्रेशर उपचार, रात्रि में 8. 30 से 9. 30 समीक्षण एवं ध्यान किया जावेगा. जानकारी के अनुसार यह आयोजन मातोश्री स्व. कमलादेवी वैद्य की स्मृति में निःशुल्क आयोजित किया गया है.  

इसी प्रकार 22 सितंबर को ध्यान एवं योग सुबह 7. 15 से 8. 15 तक के उपरान्त फास्टिंग शुगर जांच प्रातः 10 से 2 बजे तक डॉ. भजन लिल्हारे के परामर्श से फेफड़ो की जॉच, शिपला दवा कंपनी के सहयोग से, सहयोग हॉस्पिटल द्वारा ई. सी. जी., सी. बी. सी. टेस्ट, आर. बी. एस., रेंडम शुगर बी. एम. आई. मशीनों से नेत्र जॉच, रात्रि में 8. 30 से 9. 30 समीक्षण एवं ध्यान किया जावेगा.  23 सितंबर को ध्यान एवं योग सुबह 7. 15 से 8. 15 तक के उपरान्त ब्लड शुगर जाँच, हार्ट अटैक आने पर सी. पी. आर. ट्रेनिंग प्रोग्राम, रात्रि में 8. 30 से 9. 30 समीक्षण एवं ध्यान तथा 25 सितंबर को ध्यान एवं योग सुबह 7. 15 से 8. 15 तक के उपरान्त ब्लड प्रेशर जांच, दोप. 2 से 4 तक बीमारी के अनुसार योग, प्राकृतिक चिकित्सा एक्युप्रेशर से उपचार, रात्रि 8. 30 से 9. 30 ध्यान से उपचार किया जावेगा.  

पंजीयन हेतु बारकोड स्कैन सुविधा 

पंजीयन के लिए बार कोड स्कैन की सुविधा प्रदान की गई है. 25 सितंबर को शिविर का समापन सुबह 8. 15 से 10 बजे तक समीक्षण ध्यान प्रवचन पूज्य महासती श्री शु्रत शीला जी. म. सा. ठाणा तीन के सानिध्य में किया जावेगा. बताया गया कि शिविर के अवसर पर हर दिन 19 से 25 सितंबर तक स्थानक भवन में समीक्षण ध्यान क्या है इस विषय पर पूज्य साध्वी श्री शु्रत शीला जी मसा का व्याख्यान प्रवचन दिया जावेगा.


Web Title : IN THE 7 DAY REVIEW MEDITATION YOGA CAMP, EXPERTS WILL TELL HEALTH HEALTH TIPS, WILL GIVE INFORMATION ABOUT ACUPRESSURE METHOD