नावेल्टी हाउस रोड में ज्वेलर्स, टेलरिंग शॉप में चोरी के आरोपी गिरफ्तार-एक आरोपी फरार

बालाघाट. कोतवाली पुलिस ने 26 अप्रैल को नगरीय क्षेत्र के मध्य नावेल्टी हाउस रोड में कार से आकर एक ज्वेलर्स और टेलरिंग में शॉप में चोरी और एक दुकान में चोरी के प्रयास के तीन मामले मंे चार आरोपियों तिरोड़ा थाना अंतर्गत जूनी बस्ती, हाल मुकाम वानाडोंगरी निवासी 24 वर्षीय समीर उर्फ सुमीर पिता प्रमोद गढ़पाले, लांजी थाना अंतर्गत पाथरगांव, हाल मुकाम नागपुर के ग्राम पंचायत नीलडोह निवासी 44 वर्षीय महेश पिता स्व. बालाराम दुरूगकर, नागपुर अमर अमर नगर निवासी 23 वर्षीय नागेश पिता हिरामन तिजारे और नागपुर निवासी 37 वर्षीय रविकांत पिता दयानंद गोंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी, कार से रैकी कर योजनाबद्ध तरीके से अलग-अलग शहरों में चोरियां करते थे.   गौरतलब कि 26 अप्रैल को नावेल्टी हाउस रोड की राजवंश ज्वेलर्स, श्रेष्ठ टेलर्स का शटर तोड़कर दुकान में रखे नगद रूपए, स्वर्ण आभूषण और कपड़े चुरा ले गए थे. जबकि अन्य ज्वेलर्स शॉप में चोरी का प्रयास किया था. नावेल्टी हाउस गली में दुकानो में चोरी के आरोपियो को पुलिस ने 23 मई गुरूवार को न्यायालय मंे पेश कर रिमांड पर लिया है. जिन्हें 24 मई शुक्रवार को चोरी का मशरूका बरामद करने पुलिस नागपुर लेकर जाएगी.

सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने बताया कि चार आरोपियों को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. सभी आरोपी, आदतन अपराधी हैं, जो महाराष्ट्र के गोंदिया, नागपुर, बालाघाट सहित छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शहरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. जानकारी अनुसार आरोपियों ने बालाघाट में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद तिरोड़ा में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें तिरोड़ा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जिसमें जमानत के बाद वह बाहर थे. चूंकि कोतवाली पुलिस लगातार नावेल्टी हाउस गली में हुई चोरियांे में शामिल अज्ञात आरोपियों की तलाश में थी. जिसमें मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियो के तिरोड़ा में होने की सूचना मिली. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.


Web Title : JEWELERS, TAILORING SHOP IN NOVELTY HOUSE ROAD ROBBED, ONE ACCUSED ARRESTED