कलार समाज ने भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा स्थापना के स्थगन को हटाए जाने एसडीएम को दिया ज्ञापन, स्थगन ना हटाये जाने पर अनशन की चेतावनी

लांजी. कलार समाज लांजी द्वारा एसडीएम को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया. जिसमें विश्रामगृह रोड़ के सामने दैनिक गुजरी के समीप नगर परिषद लांजी द्वारा कलार समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा स्थापना की जानी थी. जिसको लेकर दिए गए स्थगन को हटाए जाने की मांग की गई.  ज्ञापन में सामाजिक लोगो ने बताया कि अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व द्वारा 29 सितंबर 2023 को किसी अन्य पक्ष के आवेदन के आधार पर एक तरफा कार्रवाई करते हुए इस पर स्थगन दिया गया है. जो आज दिनांक तक अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व द्वारा नहीं हटाया गया. जिसे लगभग 9 माह का समय बीत चुका है. इस तरह अत्यधिक समय तक आपके द्वारा स्थगन को बनाए रखने को लेकर कलार समाज में आक्रोश व्याप्त है तथा जल्द ही उक्त स्थगन को लेकर आपके द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो संपूर्ण कलार समाज एवं समाज के पदाधिकारियों द्वारा अनिश्चितकालीन अनशन किया जाएगा.

गौरतलब हो कि लांजी नगर परिषद द्वारा कलार समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा स्थापना के लिए नगर परिषद की विशेष बैठक में 28 सितम्बर 2022 को भूमि का चिन्हांकन कर निर्णय लिया गया था कि उक्त भूमि पर कलार समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. जिसके लिए प्रतिमा क्रय करने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए नगर परिषद लांजी द्वारा टेंडर की कार्रवाई भी की गई. इस दौरान विगत 29 सितंबर 2023 को अन्य समुदाय द्वारा उक्त भूमि पर प्रतिमा स्थापना के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया. जिस पर अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व के द्वारा बिना नगर परिषद के संज्ञान में लाए एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए एसडीएम न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी कर दिया. इसके पश्चात 4 अक्टूबर 2023 को कलार समाज लांजी के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त संबंध में नगर परिषद द्वारा नियमानुसार कार्रवाई कर मूर्ति स्थापना की जा रही है. जिसके आधार पर निवेदन किया गया था कि स्थगन आदेश जारी किया गया उसे हटाया जाए. तत्पश्चात आपके द्वारा नगर परिषद से प्रतिमा स्थापना को लेकर समस्त दस्तावेज अवलोकन के लिए बुलवाए गए. नगर परिषद द्वारा उक्त दस्तावेज आपके समक्ष प्रस्तुत करने के पश्चात भी आपके द्वारा स्थगन हटाने को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं दिया गया.

नगर परिषद लांजी द्वारा नगर में तीन प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर प्रस्ताव लिया गया था. जिसमें स्टेडियम के सामने रानी अवंती बाई की प्रतिमा एवं कोटेश्वर रोड़ पर लोधेश्वर के सामने बिरसा मुंडा की प्रतिमा की स्थापना की कार्यवाही पूर्ण करते हुए प्रतिमा स्थापित कर दी गई. किंतु कलार समाज बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद भी कलार समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा स्थापना को लेकर जिम्मेदारों के द्वारा पर्दे के पीछे से राजनीति की जा रही है. जिसे लेकर कलार समाज लांजी के द्वारा पूर्व में तत्कालीन भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे को बैठक में बुलाकर मामले से अवगत कराते हुए निवेदन किया गया था कि लांजी नगर कलार समाज का बाहुल्य क्षेत्र है. जिसमें कलार समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा स्थापित होना चाहिए. जिसे लेकर भटेरे द्वारा संज्ञान में लेते हुए मूर्ति स्थापना की कार्रवाई प्रारंभ करवाई गई थी, किंतु अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व द्वारा बिना नगर परिषद का पक्ष सुने स्थगन देते हुए उक्त कार्य पर रोक लगाई गई. जिससे पुरे समाज में आक्रोश व्याप्त है.

कलार समाज के पदाधिकारियों एवं सामाजिक व्यक्तियों द्वारा ज्ञापन सौंपकर इस पर तुरंत निर्णय किए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान कलार समाज के अध्यक्ष गिरीश रामटेककर, संतोष मोरघड़े, दिनेश रणदीवे, पूर्व पार्षद संजय खोबरागड़े, संदीप कुमार रामटेककर उपाध्यक्ष नगर परिषद लांजी, पार्षद किशोर रामटेककर, पार्षद मुकेश रणदीवे, भूषण सोनवाने, महेंद्र दुरुगकर, सतेंद्र मुरकूटे, कृष्णा शेंडे, जीवनचंद किरणापुरे, दुर्गा भंडारकर सहित अन्य सामाजिक बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित थे.


Web Title : KALAR SAMAJ GIVES MEMORANDUM TO SDM TO LIFT STAY ON INSTALLATION OF LORD SAHASTRABAHUS STATUE, WARNS OF HUNGER STRIKE IF STAY IS NOT LIFTED