गोवारी समाज को एसटी का जाति प्रमाण पत्र देने की मांग, आदिवासी गोवारी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल में की विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष से मुलाकात

बालाघाट. लंबे समय से गोवारी समाज को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण देने और ओबीसी की सूची से गोवारी जाति को विलोपित करने की मांग की जा रही है. जिस मांग को लेकर जिले से भोपाल पहुंचकर, आदिवासी गोवारी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने 02 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से मुलाकात की. इस दौरान परसवाड़ा विधायक मधु भगत, आदिवासी गोवारी समाज प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे, जिलाध्यक्ष कन्हैया राऊत और सचिव परमानंद नागोसे मौजूद थे.   

आदिवासी गोवारी समाज प्रदेशाध्यक्ष महेश सहारे ने बताया कि कई सालों से जिले का आदिवासी गोवारी समाज, अपने संवैधानिक अधिकार के लिए लड़ रहा है, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार जातियांे की सूची में दर्ज गोवारी समाज को अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र दिया जाए और ओबीसी में दर्ज जाति को विलोपित किया जाए. चूंकि पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी सरकार को अनुशंसा किया है कि रहन-सहन और संस्कृति, परंपरा को देखते हुए गोवारी जाति को ओबीसी की सूची से विलोपित किया जाए. बावजूद इसके आज भी गोवारी जाति को उसका  संवैधानिक अधिकार नहीं मिल सका है. जिसको लेकर जिले के परसवाड़ा विधानसभा विधायक मधु भगत के साथ हमने आज विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से मुलाकात की. हमें उम्मीद है कि दोनो ही नेता, प्रदेश के गोवारी समाज की व्यथा को समझेंगे और सकारात्मक निर्णय लेंगे.


Web Title : TRIBAL GOWARI SAMAJ DELEGATION MEETS ASSEMBLY SPEAKER AND LEADER OF OPPOSITION IN BHOPAL DEMANDING ST CASTE CERTIFICATE FOR GOWARI COMMUNITY