विधायक अनुभा ने विधानसभा में उठाया मुद्दा, सरकार ने लालबर्रा अस्पताल को 50 बेड करने की दी स्वीकृति, सरपंच अनीश खाने जताया विधायक का आभार, 995 लाख से तैयार होगा अस्पताल

बालाघाट. बालाघाट विधानसभा की पहली विधायक अनुभा मुंजारे के विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाए जाने के प्रयास को सफलता मिली है, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने 15 वें वित्त आयोग योजना मेें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य के लिए तकनीकि स्वीकृति प्रदान की है. जिसमें प्राक्कलन के आधार पर लालबर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 50 बिस्तरीय अस्पताल बनाने का आदेश जारी किया गया है. जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालबर्रा को 995 लाख रूपए की लागत से 50 बिस्तरीय अस्पताल बनाया जाएगा.  

गौरतलब हो कि विधायक अनुभा मुंजारे ने गत विधानसभा सत्र में लालबर्रा की मूलभूत आवश्यकताओ और समस्याओं को दम खम से पटल पर रखा था. जिसमें लालबर्रा अस्पताल में बेड को बढ़ाए जाना भी शामिल था. परिणाम स्वरूप लालबर्रा में 50 बिस्तर वाले अस्पताल की स्वीकृति मिल गई है.   विधायक प्रतिनिधि और लालबर्रा सरपंच अनीस खान ने कहा कि लालबर्रा क्षेत्र को मिली इस बड़ी सौगात पर संपूर्ण क्षेत्रवासियो में हर्ष है. उन्होंने क्षेत्रवासियों की ओर से की विधायक अनुभा मुंजारे का आभार जताते हुए कहा कि निश्चित ही इसका लाभ पूरे क्षेत्र के लोगो को होगा और अब लालबर्रा अस्पताल में लोगों का बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.  


Web Title : MLA ANUBHA RAISED THE ISSUE IN THE ASSEMBLY, THE GOVERNMENT APPROVED THE INCREASE OF 50 BEDS TO LALBARRA HOSPITAL