विधायक बिसेन बने भाजपा के विधानसभा उपचुनाव प्रभारी

बालाघाट. प्रदेश में आगामी समय में 24 रिक्त विधानसभा क्षेत्रों में होने जा रहे हैं उपचुनाव के लिए प्रदेश भाजपा ने विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की है. इसी कड़ी में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव प्रभारी, प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन को बनाया गया है. सभी 24 विधानसभा उपचुनाव प्रभारियों से भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी. एन. सतीश, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष बी. डी. शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष भगत ने ऑनलाइन बैठक ली.

बैठक में उपचुनाव जीतने की रणनीति बनाकर आगे की कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की गई. उक्त बैठक में नवनियुक्त ग्वालियर पूर्व विधानसभा प्रभारी गौरीशंकर बिसेन ने भी अपने विचार व्यक्त किये. जिम्मेदारी निभाने तथा रणनीति को अमलीजामा पहनाने के उद्देश्य श्री बिसेन ग्वालियर के लिए रवाना हो गये. जहां वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुखातिब होंगे. गौरतलब रहे ग्वालियर विधायक बिसेन का प्रभाव वाला क्षेत्र रहा है. यहां के तत्कालीन भाजपा सरकार में प्रभारी मंत्री रहते उन्होंने अनेक विकास मूलक और जनहितैषी कार्यों को मूर्त रूप दिया है. जिसकी चर्चा ग्वालियर अंचल में जगह-जगह सुनाई पड़ती है. पूर्व मंत्री एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन को ग्वालियर पूर्व का विधानसभा चुनाव प्रभारी मनोनीत किये जाने पर सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे, विधायक रामकिशोर कावरे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर, पूर्व सांसद के. डी. देशमुख, पूर्व विधायक डॉ. योगेंद्र निर्मल, भगतसिंह नेताम, ओंकार सिंह बिसेन, नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र गुड्डा मरकाम, भाजपा नेता दिलीप चौरसिया, सुरजीत सिंह ठाकुर, हेमेंद्र क्षीरसागर, गुलशन भाटिया, सत्यनारायण अग्रवाल, गजेंद्र भारद्वाज, जितेंद्र चौधरी, संतोष शुक्ला, सुधीर चौधरी, संजय खंडेलवाल, चित्रसेन पारधी, राजेश मेश्राम, संभल सिंह धुर्वे, आलोक चौरसिया, नरेंद्र भैरम, राकेश बनोटे, छगन हनवत, निरंजन बिसेन, श्रीमती निर्मला पटले, उमेश देशमुख, शंकरलाल बघेल, सुधीर कुसरे, यशवंत शरणागत, निरंजन लिल्हारे, सहदेव लिल्हारे, ईशुलाल धावडे, मनोज पारधी, विजय बिसेन, ठानेंद्र छोटू पटले, सुमित यादव और अखिलेश चौरे सहित अन्य भाजपाईयों ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है.  


Web Title : MLA BISEN APPOINTED BJP ASSEMBLY BY ELECTION IN CHARGE