वारासिवनी में आईटीआई भवन निर्माण के लिए भूमि का चयन करने अधिकारियों के साथ विधायक ने किया निरीक्षण, विधायक ने कहा शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में विकास मेरी पहली प्राथमिकता-विवेक पटेल

बालाघाट. विधानसभा क्षेत्र के वारासिवनी और खैरलांजी में आईटीआई खोलने की मिली स्वीकृति के बाद, नवीन आईटीआई निर्माण के लिए जमीनांे को चिन्हित किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इसी के तहत आईटीआई की जगह का चयन करने सोमवार को अधिकारियों ने दोपहर, विधायक विवेक पटेल के साथ जगह का निरिक्षण किया.  

इस दौरान विधायक विवेक पटेल, तहसीलदार इमरान मंसूरी, प्रशिक्षण अधिकारी सीएल राहंगडाले, एस के मसराम, एस. के. रामटेके, पटवारी राकेश सोनी, पटवारी शांतनु दुबे, माया तुमसरे सहित राजस्व का अमला मौजूद था.  प्रशिक्षण अधिकारी एस. के. मसराम ने बताया की शासन द्वारा स्वीकृत आईटीआई खोला जाना है. जिसके भवन निर्माण के लिए जगह का चयन, विधायक विवेक पटेल के साथ वारासिवनी के ग्राम वाराटोला, मदनपुर, सिकंद्रा और चंदोरी में खाली पड़ी भूमि का निरिक्षण किया.  विधायक विवेक विक्की पटेल ने बताया की सोमवार को अधिकारियों े साथ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वाराटोला, मदनपुर, सिकंद्रा और चंदोरी में शासन की खाली पड़ी भूमि का निरिक्षण किया गया. जल्द ही एक जगह फाइनल करके शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा.  


Web Title : MLA INSPECTS LAND SELECTION FOR ITI BUILDING CONSTRUCTION IN VARASIVANI, MLA SAYS DEVELOPMENT IN EDUCATION AND MEDICAL SECTOR IS MY FIRST PRIORITY: VIVEK PATEL