जिला पंचायत की बैठक में जन समस्याओं का विधायक प्रतिनिधि अनीस खान ने उठाया मुद्दा, बालाघाट-लालबर्रा-सिवनी मार्ग को तत्काल सुधारा जाए

लालबर्रा. जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक विधायक प्रतिनिधि और लालबर्रा सरपंच अनीश खान ने जनहितैषी बात रखी. शिक्षा विभाग की समीक्षा में सीएम राइस स्कूल की अतिशीघ्र नई बिल्डिंग निर्माण कार्य प्रारंभ करने, निजी स्कूलों द्वारा गरीब बच्चों को निर्धारित कोटे अनुसार फ्री एडमिशन और सभी छात्रों के लिये तय निर्धारित कम दर पर किताबे उपलब्ध कराए जाने, सहित सीएम राइस स्कूलों में इस वर्ष के मिडिल क्लास बच्चों को निःशुल्क ड्रेस वितरण करने की बात कही. साथ ही ग्राम बघोली स्कूल में अतिरिक्त कक्ष की अतिशीघ्र स्वीकृति की बात कही. इसके अलावा बालाघाट विधानसभा के बाउंड्रीवॉल विहीन सभी स्कूलों में बाउंड्रीवाल, शराब पीकर स्कूलों में आने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही की बात रखी.

साथ ही विधुत विभाग की समीक्षा बैठक में ग्रामीण उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर और अत्यधिक बिजली बिल सहित लालबर्रा नगर मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में लगभग 50-60 वर्ष पुरानी बिजली लाइन, ट्रांसफार्मर, इंसुलेटर, ओपन तार के स्थान पर केबल तार, बार-बार अघोषित बिजली कटौती से मुक्ति, ग्रामीण क्षेत्रो में विधुत विस्तार कार्य, लालबर्रा ब्लाक के लिये विधुत हाइड्रोलिक लोडर वाहन, लालबर्रा पावर हाउस स्थित विभागीय जीर्ण शीर्ण खंडहर आवासीय परिसर के स्थान पर नवीन विभागीय भवन की व्यवस्था, उपभोक्ताओं की जनहितैषी योजनाओं सहित अन्य विषयों पर अपनी बात रखी.   

स्वाथ्य विभाग को लेकर विधायक प्रतिनिधि अनीश खान ने बताया कि लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति, नई अस्पताल बिल्डिंग, बालाघाट-लालबर्रा क्षेत्र के सभी स्वस्थ्य केंद्रों में डॉ.,   निशुल्क दवाइयों का वितरण सुचारू रूप से किए जाने की बात कही. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से लालबर्रा और बालाघाट ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत कार्यो की जानकारी लेकर अतिशीघ्र अपूर्ण कार्य पूर्ण करने, लालबर्रा के तहसील कार्यालय के आगे बोरी रोड पर स्तिथ सर्र्टी नदी के टूटे पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ करने कहा गया. इसके अलावा लालबर्रा और बालाघाट ग्रामीण क्षेत्रों की विभागीय सड़के जो बरसात में खराब हो चुकी है, सड़क किनारे पटरियों पर बड़ी झाड़ियां इत्यादि हो हो चुके हैं उनकी सफाई व मरम्मत कार्य अतिशीघ्र करने की बात कही. श्री खान ने हाइवे मार्ग लालबर्रा से सिवनी और बालाघाट की खराब सड़को को तत्काल सुधारे जाने की बात कही.  


Web Title : MLA REPRESENTATIVE ANIS KHAN RAISED THE ISSUE OF PUBLIC PROBLEMS IN THE MEETING OF DISTRICT PANCHAYAT, BALAGHAT LALBARRA SEONI ROAD SHOULD BE IMPROVED IMMEDIATELY