सांसद ने रेलमंत्री से की भेंट, वंदे भारत ट्रेन को बालाघाट से होकर चलाए जाने की मांग

बालाघाट. उत्तर से दक्षिण भारत को रेल मार्ग से जोड़ने में बालाघाट एक अहम कड़ी है. वर्तमान समय में अधिकांश मालवाहक ट्रेनें इस मार्ग से होकर गुजर रही है. गोंदिया-बालाघाट-नैनपुर जबलपुर मार्ग, उत्तर-दक्षिण मार्ग को जोड़ते हुए मध्य भारत की लाईफ लाईन के रूप में जाना जाता है. जहां रेलसुविधाओं के विस्तार को लेकर सांसद भारती पारधी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर चर्चा की.  उन्होंने बताया कि इस मार्ग के ब्रॉडगेज परियोजना के दूसरे फेज अर्थात डबल लाईन के कार्य सर्वे एवं डी. पी. आर. तैयार किया जा चुका है  किंतु लोकसभा चुनाव के चलतेे इस कार्ययोजना के लिए बजट का प्रावधान नहीं किया जा सका है वहीं इस मार्ग पर नैरोगेज से ब्रॉडगेज अमान परिवर्तन के दौरान भूमि अधिग्रहण का कार्य भी पूर्ण हो चुका है. जिससे उक्त परियोजना को आगामी बजट में शामिल कर आवश्यक आवंटन प्रदान किया जाए.

उन्होंने रेलमंत्री को बताया कि गोंदिया-बालाघाट-कटंगी-रेल मार्ग जो कि लगभग 87 किमी है. इस मार्ग पर चलने वाली सभी यात्री ट्रेनों में यात्रा को पूर्ण करने में यात्रियों को 4 से 5 घंटे का समय लग रहा है. जिससे यात्रीगणों को परेशानी एवं असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. जिससे इस मार्ग पर ट्रेनों को सही समय पर चलाने की बात कही.  उन्होंने रेलमंत्री से नागपुर-गोंदिया से बालाघाट होते हुए नैनपुर-जबलपुर रेल मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को स्वीकृत किये जाने की मांग की. जिसकी आवश्यकता को बताते हुए कहा कि नागपुर में मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसी चिकित्सा सुविधा है. जहां बालाघाट जिले से अधिकांश मरीज चिकित्सा लाभ लेने जाते है. वहीं जबलपुर में संभागीय कार्यालय, उच्च न्यायालय, मेडिकल कॉलेज, शिक्षण संस्थान आदि है जहां आवश्यक कार्य के लिए क्षेत्रवासियों का आना जाना लगा रहता है. यदि इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस टेªन चलाई जाती है तो संसदीय क्षेत्र के लिए यह एक ऐतिहासिक कार्य होगा.  इसके अलावा सांसद भारती पारधी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से दिल्ली से दक्षिण की ओर जाने वाली कुछ टेªनो को व्हाया बालाघाट से होकर चलाए जाने की भी मांग रखी. ताकि बालाघाट संसदीय क्षेत्र की जनता को दिल्ली, भोपाल, बैगलौर एवं चौन्नई से सीधा संपर्क मिले एवं बालाघाट क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित हो.  


Web Title : MP MEETS RAILWAY MINISTER, DEMANDS VANDE BHARAT TRAIN TO RUN THROUGH BALAGHAT