नर्सिंग छात्रा की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, साथ भागने से मना किया तो आरोपी ने ब्लेड से गला काटकर कर दी हत्या

बालाघाट. बैहर थाना क्षेत्र के शेरपार में बीते 27 जून की रात लगभग 10. 30 बजे हुई बीएससी नर्सिंग छात्रा 18 वर्षीय संध्या की हत्या मामले में पुलिस ने लालबर्रा क्षेत्र के कंजई निवासी 21 वर्षीय अभय पिता गिरीश मर्सकोले को गिरफ्तार किया है.  एडीएसपी के. एल. बंजारे ने मामले की प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अभय से युवती का परिचय था. वह उसे प्रेम करता था, लेकिन युवती संध्या पर किसी अन्य से बात करने पर शक करता था. 27 जून को अभय को पता चला कि संध्या, अपने पिता के घर शेरपार गई है, तब वह भी वहां पहुंचा था. रात्रि में संध्या जब खाना खाने के बाद संध्या घर के बाहर थी, इस दौरान ही आरोपी अभय ने उसे, साथ भाग जाने की बात कही. जिससे युवती संध्या के मना करने पर आरोपी ने बांये हाथ से उसका सिर पकड़कर दाएं हाथ से नई ब्लेड से गला रेत दिया. जिसकी मौक पर ही मौत हो गई थी.  

गला रेतकर युवती की सनसनीखेज अंधे हत्याकांड में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया था. जिसमें जांच और पूछताछ में घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी अभय मर्सकोले को, पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी के अपराध की स्वीरोक्ति के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया है.  आरोपी को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और मार्गदर्शन में बैहर थाना प्रभारी उनि रामकुमार रघुवंशी, उनि दीपिका सिंगौर, सउनि अयूब खान, कैलाश पटेल, प्रआर. संतराम परते, कुंवरसिंह धुर्वे, आरक्षक नितेश राठौर, हरजिंदरसिंह, हेमंत राठौर, विनयसिंह तोमर, अरविंद सैयाम की भूमिका रही.  


Web Title : MAN ARRESTED FOR NURSING STUDENTS MURDER, ACCUSED SLIT THROAT WITH BLADE IF SHE REFUSED TO ELOPE