नियमित वेतन देने मेट संघ ने सरकार से की मांग, जिलास्तरीय आंदोलन के बाद भोपाल मंे होगा सीएम हाउस का घेराव, मजदूरों की दर से मिल रहा है पेमेंट

बालाघाट. पंचायत में चलने वाले विकास कार्यो में देखरेख के लिए पंचायतो में मेटो की नियुक्ति, तत्कालीन शिवराज सरकार में हुई थी और लगभग 18 साल से मेट, पंचायतो में काम कर रहे है, लेकिन मेटो की समस्या है कि उन्हें नियमित वेतन नहीं मिलता है और जो मिलता है, वह मजदूरी दर में मिलता है, जबकि कलेक्ट्रेट रेट में 392 रूपए है, जो हमें प्रदान किया जाए और मेटो को प्रतिमाह वेतन और नियमित काम दिया जाए.

मेटो को वेतन में आ रही दिक्कतों को लेकर मेट संघ ने लामता में रविवार को दोपहर 03 बजे बैठक की और लगभग दो घंटे चली बैठक के बाद मेट संघ ने तय किया कि अपनी मांगो को लेकर वह जिलास्तरीय आंदोलन के बाद भोपाल में सीएम हाउस का घेराव कर अपनी मांगे को पूरा करवाने की मांग करेंगे.  लामता तहसील के सरस्वती शिशु मंदिर लामता में एक दिवसीय मेट संघ का बैठक में बालाघाट और परसवाड़ा विकासखंड के अंतर्गत सभी पंचायतों के मेट मौजूद थे.  बैठक में विशेष रूप से तीन बिंदुओ में सरकार से आंदोलन कर मेटों को नियमित किया जाने, वर्ष भर रोजगार और मेटों को सरपंच, सचिव द्धारा प्रताडित ना किए जाने पर चर्चा की गई.  मेट संघ प्रदेश महामंत्री राहुल नागवंशी ने बताया कि 18 सालों से पंचायतो में मेट काम कर रहे है, लेकिन उनका मानदेय कलेक्ट्रेट रेट से ना देकर मजदूरी के रूप में दिया जाता है. जो भी नियमित नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि मेटो को नियमित वेतन, नियमितिकरण और प्रताड़ना पर चर्चा की गई. जिसमें तय किया गया कि पहले जिले में आंदोलन किया जाएगा. जिसके बाद भोपाल में सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा.


Web Title : MET UNION DEMANDS GOVERNMENT TO GIVE REGULAR SALARY, CM HOUSE WILL BE GHERAO IN BHOPAL AFTER DISTRICT LEVEL AGITATION, WORKERS ARE GETTING PAYMENT AT THE RATE