नगर के नए श्रीराम मंदिर के सामने ट्रक की चपेट में आए नाबालिग की मौत, विधायक ने जताया शोक, बड़े वाहनों की शहर में आवाजाही बन रही जान की दुश्मन

बालाघाट. रविवार को नगर के नए श्रीराम मंदिर के सामने, तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी चालक नाबालिग को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटनाक्रम 30 जून की दोपहर का है, जब हनुमान चौक की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनएम 9688 के चालक ने नए राममंदिर के सामने एक स्कूटी चालक प्रेमनगर निवासी 17 वर्षीय बालक तेजस पिता रूपेश धुव्वया को को अपनी चपेट में लिया.  

बताया जाता है कि हनुमान चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय के भूतल पर स्थित अपनी दुकान से बालक घर लौट रहा था. इस दौरान ही वह मंदिर के सामने ट्रक के पिछले चक्के में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.  घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गई. जिसकी सूचना मिलने पर कोतवाली और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया. घटना के बाद पुलिस ने स्कूटी और ट्रक को अपनी अभिरक्षा में थाने में खड़ा करवा दिया है. घटना के बाद फरार आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.  शहर के भीतर बड़े वाहनों की आवाजाही ने आज एक अज्ञात शख्स की जान ले ली, जबकि बड़े वाहनों को शहरी क्षेत्र में प्रवेश के नो-इंट्री लगाई जाती है. यातायात पुलिस का कहना है कि चूंकि आज रविवार था, इसलिए नो-इंट्री नही होने से ट्रक शहर में प्रवेश कर गया था.  


Web Title : MINOR DIES AFTER BEING HIT BY TRUCK IN FRONT OF NEW SHRI RAM TEMPLE IN THE CITY, MLA EXPRESSES GRIEF, MOVEMENT OF BIG VEHICLES IN THE CITY IS BECOMING AN ENEMY OF LIFE