अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने विधायक जायसवाल को सौंपा ज्ञापन

वारासिवनी. मध्यप्रदेश अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आव्हान पर संयुक्त मोर्चा जिला इकाई के नेतृत्व में अपनी 3 सूत्रीय मांगे वेतन वृद्वि का लाभ, पदोन्नति और महंगाई भत्ता की मांगो को लेकर सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने की मंशा से शासन में मंत्री और सत्ता एवं विपक्ष के विधायकों को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा जा रहा है. इसी कड़ी मंे संयुक्त मोर्चा ने खनिज निगम अध्यक्ष जायसवाल को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष सजल मस्की, संरक्षक गिरधारी भगत, राकेश वर्मा, संतोष प्रधान, श्यामराव गजभिये, गोकुल लिलहरे, अन्नु यादव, राजकुमार भंडारकर, मनोज शांडिल्य, एस. डी. पटले, आर. डी. बंसोड, रमेश अर्जे, दिलीप पटले, जितेंद्र तिवारी, आशीष माईकल, नंदकिशोर डोंगरे, शलभ बैस, अनिरुद्ध दुबे, सुरेश सेंदरे, शिवशंकर मंडलेकर, पवन बिसेन, नारायण सोलंकी, डी. पी. पंचेश्वर, राजेश मेश्राम, बी. एस. शिव, परमानंद बोरकर, चैतराम तुल्सीकर, झामेश्वर गोकुलपुरी, राहुल मेश्राम, डी. एल. एडे, सुमित यूइके, राजकुमार ठाकरे सहित अन्य संगठन सदस्य उपस्थित थे.

संयुक्त मोर्चा द्वारा तीन सूत्रीय महंगाई भत्ता, पदोन्नति और वार्षिक वेतनवृद्वि की मांग को लेकर खनिज निगम अध्यक्ष एवं विधायक प्रदीप जायसवाल अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर अधिकारी एवं कर्मचारियों की उक्त मांगो के निराकरण के लिए सरकार से चर्चा और प्रयास करने का अनुरोध किया गया, ताकि प्रदेश के अधिकारीयो व कर्मचारीयो को उसका वाजिब हक और अधिकार मिले.

निगम अध्यक्ष एवं विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के समक्ष रखकर एवं कर्मचारियों की तीन सूत्रीय मांगों पर गहन विचार-मंथन कर उन्हें स्वीकार करने का अनुरोध करूंगा.


Web Title : OFFICER, EMPLOYEES UNITED FRONT SUBMITS MEMORANDUM TO MLA JAISWAL