होली की पूर्व संध्या पर पुलिस ने किया मार्च, पर्व में सुरक्षा का दिलाया अहसास, शांति और भाईचारे के साथ मनाए होली पर्व-टीआई वास्कले

बालाघाट. होली पर्व को शांति, भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाए जाने को लेकर कंट्रोल रूम में कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने होली पर्व को शांति और भाईचारे से मनाए जाने को लेकर सामाजिक बंधुओं और नागरिकों से चर्चा की. शांति समिति की बैठक में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. बैठक में थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागु है, जिसके चलते साउंड की अनुमति ले ले. उन्होंने कहा कि रंगो के इस पर्व पर यदि कोई अनजाने में रंग डाल देता है तो उस पर भाईचारे का परिचय दे. पुलिस की नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि होली का रंग फिका करने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी.   पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक के साथ ही पुलिस ने नगर में होली का पर्व शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर मार्चपास्ट किया. इस दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले सहित पुलिस और सुरक्षाबलों के अधिकारी और जवान मौजूद थे. मार्चपास्ट से पुलिस ने आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.  


Web Title : POLICE MARCH ON THE EVE OF HOLI, GIVE A SENSE OF SECURITY IN THE FESTIVAL, CELEBRATE HOLI FESTIVAL WITH PEACE AND BROTHERHOOD TI WASKALE