प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी केन्द्र का आज होगा शुभारंभ

बालाघाट. जिला चिकित्सालय बालाघाट में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का आज मंगलवार को प्रातः 9. 30 बजे किया जाएगा. सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी केन्द्र का संचालन प्रतिदिन प्रातः 09 बजे से रात्री 09 बजे तक किया जाएगा. केन्द्र का उद्देश्य मरीजों को सस्ते मूल्यों पर गुणवक्ता युक्त जेनेरिक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना है, साथ ही जेनेरिक औषधियों को बढ़ावा देना है, जिससे प्रति व्यक्ति ईलाज पर होने वाले व्यय को कम किया जा सके. जन औषधि केन्द्र पर रेडकास द्वारा खरीदी गई जेनेरिक दवाईया बेची जाएगी. जिनके मूल्य खुले बाजार में उपलब्ध ब्राण्डेड दवाईयों के मूल्य की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत कम दर पर है. औषधि केन्द्र पर वर्तमान में 180 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध है जिनकी संख्या भविष्य में आवश्यकता अनुसार बढ़ाई जाएगी.  

उन्होंने बताया कि जन औषधि केन्द्र में उपलब्ध दवाईयों को डब्ल्यूएचओ और जीएमपी सर्टिफॉइड दवा उत्पादक कंपनियों से ही खरीदा जाएगा. साथ ही प्रत्येक बेंच की दवाईयों की गुणवता एनएबीएल प्रयोगशाला से परीक्षण कराया जाता है. नगर बालाघाट में जन औषधि केन्द्र की स्थापना जिला चिकित्सालय परिसर के ट्रॉमा सेंटर में निर्मित भवन में की गई. साथ ही प्रदेश स्तर से प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधी केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ प्रातः 9. 30 बजे किया जाएगा.  


Web Title : PRADHAN MANTRI BHARATIYA JANAUSHADHI KENDRA TO BE INAUGURATED TODAY