पोस्ट ऑफिस एजेंट के बैग से पार हुए एक लाख 27 हजार रूपए, पीड़िता ने की पुलिस में शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. शनिवार को लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकी बेहरई निवासी वीणा काटेकर ने कोतवाली थाना में बैग से एक लाख 27 हजार रूपए चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता पोस्ट ऑफिस एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़िता वीणा काटेकर ने बताया कि वह पोस्टऑफिस एजेंट है और शनिवार को एक निजी ट्रेव्हलर्स की बस से वह बालाघाट प्रधान डाकघर में आरडी के राशि जमा करवाने पहुंची थी. डाकघर पहुंची और बैग को देखा तो बैग में रखे एक लाख 27 हजार रूपए नहीं थे. हालांकि महिला का कहना है कि उसके बैग से राशि कैसे चोरी हुई, इसका उन्हें पता नहीं है. महिला ने आशंका जाहिर की कि बस से बालाघाट बस स्टैंड में उतरते समय, किसी ने उसके बैग में रखी राशि पार ली. पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है.  बस यात्रियों के बैग से आभूषण या रूपए के चोरी होने की घटना पूर्व में भी हो चुकी है. दिन दहाड़े बस से उतरते समय पोस्ट ऑफिस एजेंट महिला के बैग से एक लाख 27 हजार रूपए की चोरी की घटना के बाद अब पुलिस मामले की खोजबीन में लग गई है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला के आवेदन पर जांच की जा रही है.


Web Title : RS 1.27 LAKH STOLEN FROM POST OFFICE AGENTS BAG, VICTIM COMPLAINS TO POLICE