रिश्तेदार बनकर रिटायर्ड कर्मी से खाते से उड़ाए 03 लाख

बालाघाट. ऑनलाईन की इस युग में सायबर ठगी, लोगों के लिए आर्थिक समस्या का एक बड़ा कारण बन गई है. हालांकि इसको लेकर जागरूकता अपनाए जाने की अपील के बावजूद लोग, सायबर फ्राड के झांसे में आकर अपनी जमापूंजी गंवा रहे है. जिले में आए दिन सायबर फ्राड के बढ़ते मामले, यह प्रदर्शित करते है कि जिले में ऑनलाईन लेनदेन को लेकर अब लोग जागरूक नहीं है. ऑनलाईन लेनदेन की अज्ञानता का एक और मामला एक रिटायर्ड कर्मी के साथ घटित हुआ है. जिसमें रिटायर्ड कर्मी से उसका रिश्तेदार बनकर एक अपरिचित ने उनके खाते से 03 लाख रूपए पार कर दिए.  

सायबर थाने में आए शिकायती आवेदन में ऑनलाईन ठगी का शिकार हुए मलाजखंड के रिटायर्ड कर्मी ने बताया कि उसके फोन पर रिश्तेदार के नाम से फोन आया और उसकी आवाज रिश्तेदार की आवाज तक की तरह होने से वह झांसे में आ गए. उन्होंने मदद के लिए राशि मांगी. जिसके बाद पहली बार राशि भेजने के बाद तीन बार उनके खाते से राशि गायब हो गई. इस तरह चार बार में उनके खाते से 03 लाख रूपए निकल गए. इस मामले में सायबर नोडल थाना पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है.


Web Title : RS 3 LAKH STOLEN FROM RETIRED EMPLOYEES ACCOUNT POSING AS RELATIVE