नक्सल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए अभियंता दिवस पर सम्मानित हुए सेतु उपसंभाग एसडीओ इंजी. सनोडिया, पीडब्ल्यु मंत्री और इंजीनियर इन चीफ ने किया सम्मान

बालाघाट. 15 सितंबर को भोपाल के निर्माण भवन में प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अभियंताओं का सम्मान किया गया. जिसमें बालाघाट से सेतु उपसंभाग के एसडीओ इंजीनियर आर. के. सनोडिया को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.  उन्हें यह सम्मान पीडब्ल्युडी मंत्री राकेश सिंह और पीडब्ल्युडी इंजीनियर इन चीफ आर. के. मेहरा के हस्ते सम्मानित किया गया. इस दौरान आरईएस ईएनसी, एरिकेशन इएनसी सहित अन्य उपस्थित थे.

गौरतलब हो कि वर्तमान में इंजीनियर आर. के. सनोडिया के निर्देशन में वैनगंगा नदी में 600 मीटर हाईलेबल घोटी और धापेवाड़ा के बीच पुल निर्माण, 400 मीटर बालाघाट से जागपुर हाईलेबल पुल, बालाघाट-गोंदिया मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज, बालाघाट-सिवनी रोड पर रेलवे ब्रिज, बालाघाट-वारासिवनी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज और बालाघाट-नैनपुर रोड पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण प्रगति पर है. जबकि वैनगंगा नदी पर पुनी-बटरामारा मार्ग पर 400 सौ मीटर पुल निर्माण, साकड़ी-डोंगरली मार्ग पर 550 मीटर पुल निर्माण और कुम्हारी और धापेवाड़ा रोड पर 325 मीटर पुल निर्माण पूरा किया जा चुका है.  लोक निर्माण विभाग सेतु उपसंभाग बालाघाट के एसडीओ इंजी. आर. के. सनोडिया को अभियंता दिवस पर सम्मानित किए जाने पर जिले के अभियंता साथियों ने बधाई और शुभकामनायें दी है.


Web Title : SETU SUB DIVISION SDO ENGR. WAS FELICITATED ON ENGINEERS DAY FOR OUTSTANDING WORK IN NAXAL AREA. SANODIA, PW MINISTER AND ENGINEER IN CHIEF FELICITATED