बहनों ने बांधी यातायात प्रभारी को राखी, भाई ने दिया बहनों को सुरक्षित ड्रायव्हिंग के लिए हेलमेट

बालाघाट. 19 अगस्त सोमवार को पूरे जिले में पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने थाना और चौकियो में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए थे. जिसके तहत यातायात विभाग के सामने, बिना हेलमेट, वाहन लेकर जा रही बहनों से यातायात प्रभारी आकाश शर्मा ने इन बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें सुरक्षित ड्रायव्हिंग के लिए हेलमेट प्रदाय किया, ताकि वह हेलमेट पहनकर वाहन चलाए और अपने जीवन को सुरक्षित रखे. यातायात नियमों के पालन के साथ ही बहनों की सुरक्षा के भाव के साथ यातायात प्रभारी के मनाए गए रक्षाबंधन पर्व की हर कोई सराहना कर रहा है. यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व का भाई और बहनों को पूरे वर्ष इंतजार होता है, भाई-बहन के पवित्र बंधन के पर्व रक्षाबंधन पर उन्होंने बहनों को यातायात नियमो के साथ वाहन चलाने के लिए हेलमेट दिया है, ताकि उनका जीवन सुरक्षित रहे.  


Web Title : SISTERS TIE RAKHI TO TRAFFIC IN CHARGE, BROTHER GIVES HELMET TO SISTERS FOR SAFE DRIVING