शिक्षकों ने की उच्च पदनाम प्रभार देने की मांग, मोर्चा ने आयुष मंत्री को सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. मध्यप्रदेश शिक्षक पदोन्नति संघर्ष मोर्चा द्वारा जनजातीय कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को क्रमोन्नत दिनांक से उच्च पदनाम प्रभार संबंधी आदेश करवाने की मांग को लेकर राज्य मंत्री आयुष एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया.  मोर्चा जिला संयोजक गिरधारीलाल सिंघनदुपे ने बताया कि जनजातीय कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग में 30-35 वर्षो से कार्यरत शिक्षकों, उच्च श्रेणी शिक्षकों, प्रधान पाठकों एवं व्याख्ताओं को उच्च पदनाम दिये जाने संबंधी विभागीय आदेश आज पर्यन्त जारी नहीं किये गये है. जिससे वरिष्ठ शिक्षक कनिष्ठ हो गये है, जिसके कारण शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है.  

म. प्र शिक्षक पदोन्नति पदनाम संघर्ष मोर्चा शासन एवं विभाग से करीब 30-35 वर्षो से शासन की सेवा करने वाले शिक्षकों को शैक्षणिक योग्यतानुसार वरिष्ठता के आधार पर क्रमोन्नत दिनांक से पदनाम पदभार दिये जाने की मांग कर रहा है. मोर्चा ने मंत्री कावरे से इस मांग को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र मांग पूर्ण कराने गुहार लगाई है. जिस पर मंत्री कावरे ने संज्ञान में लेकर मांगों को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है.  इस दौरान संगठन के प्रदेश संयोजक सुनील मेश्राम, एस. सी राणा सह संयोजक, आर. के गौतम संगठन सचिव, शरद नगपुरे संयुक्त सचिव, सुरेन्द्र मेहरबान कोषाध्यक्ष, प्रधानाध्यापक विद्यानंद डोंगरे, शिक्षक के. एल पटले, डी. एन बिसेन, बालचंद मानेश्वर सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.  


Web Title : TEACHERS DEMAND HIGHER DESIGNATION CHARGE, MORCHA SUBMITS MEMORANDUM TO AYUSH MINISTER