दो बूंद जिंदगी की, 23 से जिले में शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण, नगर में निकली जागरूकता रैली

बालाघाट. दो बूंद जिंदगी की, पल्स पोलियों को समूल नष्ट करने की मंशा से शासन के निर्देशासनुसार, 23 जून से पल्स पोलियो अभियान का प्रथम चरण प्रारंभ किया जा रहा है. जिसके प्रति जनजागरूकता को लेकर 22 जून की दोपहर स्वास्थ्य कर्मियों ने एक रैली निकाली. जिसमें स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से पल्स पोलियो का संदेश दिया गया.  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया की जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप के मार्गदर्शन मे 23 जून रविवार को पल्स पोलियो दिवस आयोजित होगा. बालाघाट शहरी क्षेत्र सहित सम्पूर्ण जिले में पल्स पोलियो अभियान अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पल्स पोलियो की 2 बुंद खूराक पिलाई जायेगी. शहरी क्षेत्रों मे नवीन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक सहित 68 पल्स पोलियो बूथ बनाये गये है. पल्स पोलियो के व्यापक प्रचार प्रसार सह नागरिको मे जगरुकता के लिए जिला चिकित्सालय बालाघाट से पल्स पोलियो अभियान अन्तर्गत जागरूकता रैली का अयोजन किया गया. इस रैली में शहरी आशा कार्यकर्ता, एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता, नर्सिग छात्राये सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारी भी सम्मिलित थे. रैली जिला चिकित्सालय से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाने के पश्चात रानी दुर्गावती चौक होते हुए काली पुतली चौक, गुजरी चौक, गौली मोहल्ले होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय में पहुंची, जहां इसका समापन किया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एन. जैन, जिला सहायक कार्यक्रम प्रबंधक शहरी क्षेत्र संजय मानेश्वर, विजय श्रीरंग, केएस सहारे, न्यूतन बोरकर, एलडीसीएमआईएस श्री दुर्गाप्रसाद खरौले एवं एलएचव्ही श्रीमती दुर्गावती मेश्राम उपस्थित थे.



Web Title : THE FIRST PHASE OF PULSE POLIO CAMPAIGN WILL START IN THE DISTRICT FROM 23, AWARENESS RALLY TAKEN OUT IN THE CITY