रविवार को फिर बदला मौसम, आकाशीय गड़गड़ाहट के साथ हुई तेज बारिश

बालाघाट. रविवार को जिले का मौसम फिर बदला, दोपहर तक मौसम खुला रहा लेकिन शाम होते ही मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ आकाशीय गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश ने शहर को भिंगो दिया. गौरतलब हो कि गत शनिवार को भी मुख्यालय सहित पूरे जिले में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश देखी गई. जिससे मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो में जन-जीवन प्रभावित रहा और खेत में लगी गेंहू, चना और सरसो चने की फसल पर मौसम का सीधा असर पड़ा है और फसले प्रभावित हुई है. वहीं दो दिनों से शाम से हो रहे मौसम परिवर्तन के चलते रात के तापमान में गिरावट देखी गई. जानकारों की मानें तो आगामी 20 मार्च तक ऐसी स्थिति बन सकती है. मौसम जानकारो की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण ऐसे हालत बने है. फिलहाल मौसम के दिन में गर्म और शाम को मौसम परिवर्तन होने से ठंडकता का असर हो रहा है. जिससे मौसमी बीमारी का डर भी बना है.  

Web Title : THE WEATHER CHANGED AGAIN ON SUNDAY, HEAVY RAIN WITH CELESTIAL THUNDER