हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए बनाये गये दो उपकेन्द्र

बालाघाट. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा 2020 की शेष बची परीक्षा दिनांक 09 जून से 16 जून तक पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्दों पर आयोजित होना है. इस परीक्षा के लिए बालाघाट जिले के दो परीक्षा केन्द्रों एक-एक उपकेन्द्र बनाये गये है.  

जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर के लटारे ने बताया कि हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए जिले मे 02 मुख्य केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट 781001 एवं शा. म. ल. ब. क. उ. मा. वि. बालाघाट781002 के लिए 02 उप केन्द्र शा. वीरांगना उ. मा. वि. बालाघाट एवं शा. बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान डाइट बालाघाट बनाये गये है. मुख्य केन्द्र क्र0 781001 शा. उत्कृष्ट वि. बालाघाट मे रोल नंबर 5073825 से 5074256 तक कुल 432 एवं इसके उप केन्द्र शा. वीरांगना उ. मा. वि. बालाघाट में रोल नंबर 5074257 से 5074456 तक कुल 200 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें तथा मुख्य केन्द्र क्र0 781002 शा. म. ल. ब. क. उ. मा. वि. बालाघाट मे रोल नंबर 5074457 से 5074906 तक कुल 450 एवं इसके उप केन्द्र शा. बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान डाइट बालाघाट में रोल नंबर 5074907 से 5075056 तक कुल 200 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें.


Web Title : TWO SUB CENTRES CREATED FOR HIGHER SECONDARY EXAMINATION