सांप के काटने से युवक की मौत, गुरूदेव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में चौकीदार था युवक

बालाघाट. वारासिवनी क्षेत्र अंतर्गत कायदी में संचालित गुरूदेव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में चौकीदारी करने वाले 33 वर्षीय युवक महेन्द्र शिव की सर्पदंश से मौत हो गई. बताया जाता है कि रात लगभग जब वह सर्वेंट क्वार्टर में सोया था, इस दौरान ही उसके कान में सांप ने उसे काट लिया. महेन्द्र ने सांप को देखने के बाद उसे मार डाला और एक अन्य साथी के साथ कायदी में कहीं वह सर्पदंश उतारने के लिए झाड़फंुक कराने भटकता रहा, जिसके बाद वह घर आ गया और सो गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उसे उल्टियां होने पर उसकी पत्नी और साथी चौकीदार ने पास में निवासरत स्कूल शिक्षकों को इसकी सूचना दी. तब उसे स्कूल शिक्षक रात में ही ईलाज कराने जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, लेकिन सांप के काटने के काफी देरबाद अस्पताल लाये जाने से सांप का जहर अत्यधिक मात्रा में शरीर के हिस्सो में फैल जाने से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सक ने उसे गोंदिया ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन की व्यवस्था से महेन्द्र को गोंदिया ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.  

घटना की जानकारी के बाद स्कूल के डायरेक्टर दिपक हिरावत और सुभय वैद्य अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने चौकीदार को ईलाज के लिए लाने वाले स्कूल शिक्षक अभिषेक त्रिवेदी और सतीश उईके से घटना की पूरी जानकारी ली. सांप के जहर से मृत महेन्द्र के शव को अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद आज सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि मृतक महेन्द्र शिव की पत्नी भी स्कूल में महिला भृत्य है. स्कूल के चौकीदार की मौत पर स्कूल प्रबंधन ने शोक जाहिर करते हुए शोकाकुल परिवार को इस दुःख से लड़ने की शक्ति देने ईश्वर से प्रार्थना की है. मृतक महेन्द्र शिव का अंतिम संस्कार उसके गृहग्राम तिरोड़ी में किया गया. जहां उसके अंतिम संस्कार में स्कूल प्रबंधन मौजूद था.


Web Title : YOUNG MAN KILLED BY SNAKE BITE, JANITOR AT GURUDEV INTERNATIONAL PUBLIC SCHOOL