सभी मतदान कर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मतदाताओं को ज्यादा देर तक कतार में प्रतीक्षारत न रहना पड़े - जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा आज सुबह से हीं देवघर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर बूथों पर मतदाताओं को मिलने वाले मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया. इस क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सीमावर्ती इलाकों के संवेदनसील एवं अतिसंवेदनसील बूथों का भी अवलोकन कर विधिव्यवस्था व सुरक्षाव्यवस्था का जायजा लिया गया.

इस दौरान उन्होंने बूथों पर मतदान करने हेतु आये मतदाताओं से बात-चीत कर जानकारी ली कि उन्हें मतदान करने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है. साथ हीं उन्होंने कहा कि यदि कहीं किन्ही को किसी प्रकार की समस्या होती है तो वे अविलम्ब इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें. साथ हीं उन्होंने मतदान कर्मियों को निदेशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि मतदाताओं को ज्यादा देर कतार में प्रतीक्षारत न रहना पड़े एवं उनका मतदान शीघ्रतापूर्वक हो जाए. साथ हीं यह भी ध्यान रखा जाए कि सभी बूथों पर मतदाताओं को Assured minimum Facilities  (AMF) के तहत मूलभूत सुविधाएं यथा-पानी, बिजली, रैंप, शौचालय आदि की सुविधा मिले एवं किन्ही को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. इसके अलावे उन्होंने मतदान कर्मी व पुलिस के जवानों को मिल रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए सुरक्षाकर्मियों को निदेशित किया गया कि पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य स्थल पर बने रहें एवं इस बात का विशेष ध्यान रखें

कि कोई भी असामाजिक तत्व किसी प्रकार से मतदान की प्रक्रिया में विघ्न उत्पन्न न करें. साथ हीं उनके द्वारा मौके पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इसके अलावा उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा महिला बूथों का निरीक्षण कर पर वहाँ प्रतिनियुक्त महिला मतदान कर्मियों व मतदाताओं को मिल रही सुविधाओं व व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ हीं उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे आगे आयें और शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें. इसमें सभी का सहयोग आपेक्षित है.

Web Title : ALL POLLING PERSONNEL SHOULD TAKE SPECIAL CARE THAT VOTERS DO NOT HAVE TO WAIT FOR LONGER QUEUES DISTRICT ELECTION OFFICER CO DEPUTY COMMISSIONER

Post Tags:

election