कृषि ऋण हेतु किसानों से आवेदन जमा करायें जनसेवक एवं किसान मित्र - बीडीओ

जामताड़ा. खंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शनिवार को  प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने  बैठक की.

 बैठक में मुख्य रूप से केसीसी ऋण उपलब्ध कराने को  लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.   बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के  तहत निबंधित किसानों को ऋण प्रदान किया जाएगा. कहा कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  कुल  16465 किसान निबंधित है. तथा  वैसे गरीब एवं जरूरतमंद किसान जो प्रधानमंत्री फसल बीमा अंतर्गत निबंधित नही हैं.  

वैसे किसानों की  सूची जनसेवक एवं किसान मित्र  तैयार करें,  ताकि ऋण प्रदन करने की प्रक्रिया शुरू हो सके.   बीडीओ ने कहा कि जनसेवक एवं किसान मित्र संबंधित पोषक क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक गांव में घर घर जाकर सूची तैयार करें. साथ हीं आवेदन जमा करने का निर्देश दिया.

इसके अलावा आगामी 13 जुलाई को नेताजी स्टेडियम में कोविड टीकाकरण जागरुकता से संबंधित मेगा शिविर को सफल बनाने की अपील की गई. बैठक में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी निमाई  देवांशी सहित सुभाष यादव, शिवशंकर सिंह आदि किसान मित्र एवं जनसेवक उपस्थित थे

Web Title : SUBMIT APPLICATIONS FROM FARMERS FOR AGRICULTURAL LOANS JAN SEVAKS AND KISAN MITRAS BDO

Post Tags: