कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन, दुकानदारों ने लिया टीका

जामताड़ा. टीकाकरण की गति बढाने को लेकर शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दो जगहों पर विशेष टिकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. नेताजी स्टेडियम एवं आमबागान चौक स्थित बजरंग बली मंदिर परिसर में टिकाकरण का शिविर लगाकर स्थानीय दुकानदारों को  टीका लगाया गया.

मौके पर आमबागान गोपालपुर दलाबड़ चालेपाड़ा आदि जगहों  के काफी संख्या में दुकानदारों का टिकाकरण किया गया. टीकाकरण से पूर्व सभी की कोविड जांच की गई. तप्तश्चात दुकानदार सहित अन्य लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर टीका लगवाया. शिविर में चिकित्सा प्रभारी डॉ  नदियां मंडल के पर्यवेक्षण में टिकाकरण कार्यक्रम चलाया गया. शिविर में टीकाकर्मी एएनम मीरा यादव, नीलमणि एक्का, रंजीत ठाकुर अहमद राज,  परवेज,  सलीम अंसारी सहित अन्य   सक्रिय  रहे

Web Title : COVID VACCINATION CAMP ORGANIZED, SHOPKEEPERS GET VACCINE

Post Tags: