मुख्यमंत्री से वार्ता कर वाजिब मांगों पर करेंगे चर्चा: कृशि मंत्री

देवघर (कार्यालय) देवघरः सारठ: झारखंड पुलिस के लंबित मांगों को लेकर सारठ थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ऐसोसिएषन देवघर द्वारा रविवार को कृशि मंत्री के आवास पर जाकर एक ज्ञापन सोंपा गया. जिसमें तीन दिवसीय चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही गई है. प्रथम चरण में 12 से 14 फरवरी तक आरक्षी संवर्ग से पुलिस निरीक्षक तक के सभी पुलिसकर्मी अपने वर्दी में काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. वहीं दुसरी चरण में 20 फरवरी को सामुहिक उपवास का कार्यक्रम होगा. जिसमें सभी जिला एवं ईकाईयों के दोनों संघों के निर्वाचित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि अपने-अपने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष उपवास रखकर अपनी ड्युटी करेंगे.

 वहीं यदि उपरोक्त दो चरणों के आंदोलनात्मक कार्यक्रम के बावजूद सरकार उनकी वाजिब मांगों को पुरा नहीं करेगी तो 28 फरवरी से 04 मार्च तक राज्य के सभी कनीय पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी पांच दिनों तक सामुहिक अवकास पर रहेंगे. एसोसिएषन का मुख्य मांग सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्ष बंद करने, दिल्ली पुलिस एवं अन्य राज्यों के तर्ज पर झारखंड पुलिस को 13 माह का वेतन देने, सातवें वेतन आयोग के अनुषंसा के अनुरूप पुलिस कर्मियों को मिलनेवाले भत्ते, वर्दी भत्ता आदि देने, षहीद व मृत पुलिस कर्मियों के आश्रित को नोकरी, नयी पेंषन नियमावली के जगह पुरानी पेंषन योजना लागू करने और चिकित्सा सुविधा वरीय पदाधिकारी की तरह कनीय पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी चिकित्सा सुविधा दिये जाने की मांग षामिल है.

 वही एसोसिएषन द्वारा सारठ, चितरा व पालाजोरी थाना में जाकर पुलिस कर्मियों के बीच काल्ला बिल्ला भी बांटा गया. इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक सारवां सह पुलिस एसोसिएषन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, सचिव नागेन्द्र ओझा, पुलिस मेन्स एसोसिएसन के अध्यक्ष मानसिंह मुर्मू, सचिव मुकेष कुमार मिश्रा, संयुक्त सचिव योगेष सिंह, एएसआई सिकंदर सिंह, अजय सिंह आदि षामिल थे. इस बावत कृशि मंत्री रंधीर सिंह ने कहा कि एसोसिएषन के वाजिब मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे.   


Web Title : I WILL DISCUSS THE DEMANDS WITH CHIEF MINISTER, SAID AGRICULTURE MINISTER

Post Tags: