मतदाताओं को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): ग्राम समाचार ,  देवघरः देवघर जिला अंतर्गत सी-विजिल एप्प के अधिकाधिक प्रयोग सुनिश्चित करने एवं युवा मतदाताओं को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज देवघर काॅलेज, देवघर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस दौरान प्रशिक्षकों के द्वारा वहां उपस्थित छात्र/छात्राओं के स्मार्ट फोन में सी-विजिल एप्प डाउनलोड कराया गया एवं उन्हें सी-विजिल एप्प, वोटर्स हेल्पलाईन एप्प, पीडब्लूडी एप्प, ईभीएम, भीभीपैट, वोटर हेल्पालईन नंबर 1950 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ हीं छात्र/छात्राओं से अपील की गई कि वे सी-विजिल एप्प का प्रयोग करंे और जागरूक नागरिक बनंे. यदि उन्हें अपने आस-पास कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ दिखाई देता है तो उसका तुरंत फोटो या वीडियो सी-विजिल एप्प पर अपलोड करें.

सी-विजिल एप्प के माध्यम से उनके द्वारा अपलोेड की गयी सूचनाओं के आधार पर 100 मिनट के अंदर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. यदि शिकायतकर्ता चाहते है कि उनका पहचान गोपनीय रखा जाय तो उनके पहचान उनके पहचान गोपनीय रखा जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आपका पहचान गोपनीय रखा जायेगा इसलिए आप सभी आगे आये और निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने हेतु सी-विजिल एप्प का प्रयोग करें, ताकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन जैसे मामलों पर अंकुश लगाते हुए त्वरित कार्रवाई की जा सके. इस दौरान देवघर काॅलेज, देवघर के प्राचार्य प्रो0 बसंत कुमार गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे 19 मई को अपने

मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान करे और जागरूक मतदाता बनकर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों. उन्होंने आगे कहा कि मतदान करना न सिर्फ हम सभी का अधिकार है बल्कि यह हमारा कत्र्तव्य भी है इसलिए आवश्यक है कि हम सभी आगे आये और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. साथ हीं उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव, 2019 के दरम्यान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन जैसे मामलों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा सी-विजिल एप्प लाॅन्च किया गया है, ताकि सी-विजिल एप्प के माध्यम से आम आदमी के हाथों में वह शक्ति प्रदान किया जा सके जिससे वे एम0सी0सी0 उल्लंघन जैसे मामलों की शिकायत स्वयं कर सके. उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने-अपने स्मार्ट फोन में सी-विजिल एप्प डाउनलोड करें और सर्तक नागरिक होने की भूमिका निभायें. इस मौके पर इलेक्शन को-आॅर्डिनेटर डाॅ विनोद कुमार सिन्हा, स्वीप, देवघर की ओर से श्री विनय कुमार ठाकुर, देवघर काॅलेेज के व्याख्याता प्रो0 राखी रानी, प्रो0 अंजनी सिन्हा विभिन्न छात्र-छात्राएं उपस्थित थे

Web Title : ORGANISING A ONE DAY TRAINING PROGRAMME AIMED AT MAKING VOTERS AWARE

Post Tags:

election