रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघर दिनांक 08. 04. 2019 को नगर थाना परिसर में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान आरक्षी निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी मदन कुमार ठाकुर ने सभी से आपसी भाई-चारें के साथ सभी की भावनाओं का आदर करते हुए त्यौहार मनाने की अपील की गयी.

 इसके अलावे उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से अपील की कि सौहार्द्रपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाये एवं असमाजिक तत्वों के गतिविधियों पर पैनी नजर बनाये रखें, ताकि उन पर तुरंत अकुंष लगाया जा सके.

इसके अलावा उन्हांेने कहा कि इस प्रकार की कोई भी जानकारी यदि आपको मिलती है तो आप अविलंब इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना या जिला प्रषासन को दे. आपकी सूचना के आधार संबंधित मामले की जांच करते हुए तुरंत कार्रवाई की जा सके. इसके अलावे उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. साथ हीं सभी चैक-चैराहे पर दण्डाधिकारीयो के नेतृत्त्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. बैठक में शांति समिति के सभी सदस्य व संबंधित गणमान्य आदि उपस्थित थे.

Web Title : PEACE COMMITTEE MEETING ON RAM NAVAMI

Post Tags:

meeting