शिवरात्रि महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया पुख्ता इंतजाम



देवघर ( विजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना ) : आगामी शिवरात्रि महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी दी गयी कि पूर्व के वर्षों में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए. इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है.  

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियो एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निदेश दिया है कि अपने निर्धारित समय पर वे कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे एवं विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करेंगे. इसके अलावे उपायुक्त ने नगर निगम को पेयजल व्यवस्था को लगातार जारी रखने को निर्देश दिया गया है इसके साथ हीं वे शहर के साफ-सफाई की भी समुचित व्यवस्था करेंगे.  

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को निदेशित किया गया है कि चिन्ह्ति स्थानों पर एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम को तैनात रखेंगे. मेला क्षेत्र में अग्निशमन दस्ता को निदेशित किया है कि अपने सारे साज्जों सामान के साथ अलर्ट मोड में मेला क्षेत्र में तैनात रहेंगे.  

इसके अलावे उन्होंने शहर के सभी होटल एवं सराय के मालिकों से अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी हाल में यात्रियों से अनावश्यक किराया न वसूलें. साथ हीं खाद्य सामग्रियों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करने का निदेश सभी होटल मालिकों को दिया गया है. शिव बारात के रास्ते झांकी देखने वालों से अपील की गई है कि श्रद्धालु अत्यधिक संख्या में छतों पर चढ़कर झांकी न देखें. इससे हादसे की संभावना बनी रहती है.  

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शहरवासियों एवं श्रद्धालुओं से विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण एवं नियंत्रित बनाये रखने में सहयोग की अपील की है. बाबा मंदिर प्रांगण के साथ-साथ मंदिर के आस-पास व शिव बारात निकलने वाले रूट मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. इसके अलावे शिवरात्रि के दिन बाबा पर लाखों श्रद्धालु जलार्पण करते है.  

ऐसे में श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण कराने के लिए बैरिकेड की व्यवस्था की व्यवस्था के साथ मंदिर से बीएड कॉलेज होकर बरमसिया चैक के आगे तक 74 प्वांट चिन्हित कर रूट लाइनिंग में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुलभ जलार्पण कराने हेतु जगह-जगह दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्त भी की जाएगी.  

संध्या 5 बजे केकेएन स्टेडियम से निकलने वाले शिव बारात में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. सुरक्षा व्यवस्था में अधिकारियों सहित कुल 2500 पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी.   इसके लिए एटीएस टीम को मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावे दो बम डिस्पोजल दस्ता, एक स्निफर डॉग, छह क्यूआरटी व बाईक दस्ते में भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में की गयी है. सुरक्षा के लिए वीडियो कैमरे से भी निगरानी रखी जायेगी. शिव बारात रूट में 18 प्वाइंट सुरक्षा डयूटी लगायी गयी है.   

इसके अलावे शिवबारात के दरम्यान वाहनों की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टिकोण से पेट्रोलिंग पार्टियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ हीं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दंडाधिकारियों व पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.   

Web Title : SAFETY ARRANGEMENTS FOR SHIVRATRI

Post Tags: