चुनाव प्रक्रिया संचालन में कार्यरत आप सभी अधिकारियों व कर्मियों की अहम भूमिकाः- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघरः देश के महात्यौहार लोकसभा आम चुनाव,2019 के मद्देनजर कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभी चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव में इस बार ईवीएम मशीनों के साथ वीवीपैट मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

इसके उपयोग से जुड़ी विस्तृत जानकारी पूर्व में आप सभी को प्रशिक्षण में दी गई है. ऐसे में आप सभी मतदान को सुचारू तरीके से संपन्न करवाने के लिए जरूरी है कि पोलिंग स्टेशन पर तैनात हर कर्मचारी इनके संचालन में पूरी तरह से प्रशिक्षण की बातों को याद रखे.

उन्होंने कहा कि मतदान शुरू होने से 1 घंटा पूर्व प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट के समक्ष माॅक पोल करवाया जाएगा. चुनाव में प्रत्येक कर्मचारी-अधिकारी निष्पक्ष व पारदर्शी हो और यह दिखे भी. इसके अलावे उन्होंने सभी को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को सील करने, टेस्ट पोल, माॅक पोल, चुनाव सामग्री लेने, लिफाफे बंद करने तथा 19 मई को मतदान उपरांत सामग्री वापस जमा करवाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी.

इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी माइक्रो आब्जर्वर के कार्यो की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक कार्य है जिसे बड़े ही ध्यानपूर्वक, सकारात्मक एवं सुधारात्मक दृष्टिकोण से सम्पन्न किया जाना है. माइक्रो आब्जर्वर को बताया गया कि उन्हें पी. सी. सी. पी का नम्बर, वाहन ईंधन, नियुक्ति पत्र, 18 बिन्दु वाले प्रपत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है.

उन्होंने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर को यह सुनिश्चित कराना है कि अगर मतदान कार्य में कहीं कोई गलती ना हो. किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ने पर वे संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी से सीधे सम्पर्क कर सकते हैं. इसके अलावे उन्होंने कहा कि सभी कलस्टरों व बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं के साथ चिकित्सा की व्यवस्था भी उपलब्ध करा दी गई है.

साथ ही महिला मतदान कर्मियों की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा गया है. मतदान के दिन सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित रूप से खुले रहेंगे. सभी बूथों व कलस्टर व मतदान केंद्र के आसपास एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम भी उपलब्ध रहेगी. इसके अलावे उन्होंने बतलाया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बनाये गए कंट्रोल रूम में 125 कर्मचारियों को प्रतिनुक्त किया गया जो समय-समय पर आप सभी को फोन कर चुनाव गतिविधियों की जानकारी लेंगे.

इसके अलावे उन्होंने चुनाव कार्य प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यहाँ से मशीनों को लेकर निकलने के बाद आप सभी रास्ते मे बिना वजह के ना रुके. प्रयास करे कि गंतव्य स्थान पर पहुच कर ही रुके. इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जानकारी दी आप सभी की सुविधा हेतु मास्टर ट्रेनरों को प्रतिनुक्त किया गया है.

इससे अलावे उन्होंने चुनावी ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने को लेकर आपसी सामंजस्य बिठा कर पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य निभाना सुनिश्चित करने की बात कही.   इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने चुनाव कार्य मे प्रतिनुक्त सभी अधिकारियों व

कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के महात्यौहार लोकसभा आम चुनाव,2019 में अपने कार्यशैली और मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए मिशाल कायम करें. इस दौरान पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त सुशांत गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश के साथ सभी संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे.

 

Web Title : THE KEY ROLE OF ALL THE OFFICERS AND PERSONNEL ENGAGED IN THE CONDUCT OF ELECTION PROCESS: DISTRICT ELECTION OFFICER, CO DEPUTY COMMISSIONER

Post Tags:

election