ट्रक और मजदूरों के ले जा रही बस में भीषण टक्कर, तीन की मौत 9 घायल  

जामताड़ा : जामताड़ा : जामताड़ा जिले के नाला क्षेत्र में  हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन के लिए काम कर रहे मजदूरों को ले जा रही बस को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे  तीन लोगों की मौत हो गयी तथा 9 घायल हुए. मृतकों की पहचान असम निवासी दिपांकर मोहन (19), प्राणजल सोनवाल और कानपुर के पंकज यादव (24) के रूप में की गई. वहीं, घायलों में दशरथ कुमार, शशांक सोनवाल, अशोक यादव, किरण गोगोई, कपिलदेव यादव, प्रीतम कुमार, रामकिशोर महतो, महेश महतो और विनोद महतो शामिल हैं.

बताया जाता है कि बस IOCL के नाला स्थित ऑफिस से 12 श्रमिक लेकर कंपनी की मिनी बस कुंडहित प्रखंड के लिए रवाना हुई. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक के टक्कर बस सड़क पर पलट गई और यह हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद ड्राइवर ट्रक को कुछ दूर में रोक कर भाग निकला.

दुर्घटना के बाद लोगों ने मुआवजा और स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. इस दौरान सड़क की दोनों ओर वाहन की लंबी कतार लग गई. हालांकि पुलिस द्वारा समझाने व स्पीड ब्रेकर बनाने के करीब 2 घंटे बाद सड़क जाम हटा लिया गया.
Web Title : THREE KILLED, 9 INJURED IN MASSIVE COLLISION IN BUS CARRYING TRUCK AND WORKERS

Post Tags: