मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पैदल यात्रा का आयोजन

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज पैदल यात्रा (वाॅकाथन) का आयोजन किया गया. यह आयोजन समाहरणालय परिसर से आरंभ होकर शिवलोक परिसर तक आयोजित की गयी.

इसमें बड़ी संख्या में आम व खास मतदाताओं एवं स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. इसमें जिला अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों के कार्यालय प्रधान व कर्मियों ने भी भाग लिया. वाॅकाथन पैदल यात्रा के शिवलोक परिसर में समाप्ति के उ

परांत उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सभी मतदाताओं को मतदान हेतु शपथ दिलाया एवं अपील की कि मतदान की तिथि 19 मई को अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान केन्द्र पहुंच कर मतदान करे. इस दौरान सभी के द्वारा हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर भी किया गया.

ज्ञातव्य है कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से नित्य नये कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है एवं मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है.

Web Title : VOTERS ORGANIZE PEDESTRIAN TRIPS AIMED AT MAKING VOTING CONSCIOUS

Post Tags:

election