मंत्री के रिश्वत मांगने को लेकर विधानसभा में हुआ जमकर हंगामा

रांची : झारखंड विधानसभा में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के वायरल वीडियो को लेकर हंगामा हुआ. इस वायरल वीडियो में वह कथित तौर पर रिश्वत मांगते दिखाई दे रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) व विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने मंगलवार को सदन के शुरू होते ही यह मुद्दा उठाया और मामले में जांच और चंद्रवंशी के इस्तीफे की मांग की.

झामुमो विधायक विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष गए और नारेबाजी की. चंद्रवंशी ने कहा, ´अगर रिश्वत के आरोप साबित हो गए तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. ´

सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायक राधा कृष्ण किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री का बचाव किया और विपक्षी विधायकों द्वारा लगाए जा रहे रिश्वत के आरोपों पर साक्ष्य की मांग की. बीजेपी विधायकों ने भी सोरेन द्वारा कथित रूप से भूमि अधिनियम के उल्लंघन के मुद्दे को उठाया.

इस पर सोरेन ने जवाब दिया, ´भूमि अधिनियम के उल्लंघन से जुड़ी रिपोर्ट को पटल पर रखिए. ´ विपक्षी सदस्यों ने राज्य में सूखे, मॉब लिंचिंग व अन्य मुद्दों को भी उठाया.


Web Title : RUCKUS IN JHARKHAND ASSEMBLY ON TAKING BRIBE BY MINISTER

Post Tags: