शिवलीबाड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण को ले निरसा विधायक के सामने भाजपा कर्तकर्ता आपस मे भिड़े, घंटो चला ड्रामा

निरसा(बंटी झा) : शिवलीबाड़ी कालीमंडा टैक्सी स्टैंड के समीप विधायक फंड से सामुदायिक भवन निर्माण कराने को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आपस मे भीड़ गये. मंगलवार को एगारकुंड प्रखंड कार्यालय निरसा विधायक के मौजूदगी में जनता दरबार लगाया था. इस बीच भाजपा कार्यकर्ता शशिकांत दुबे व अफ़ज़ल खान आपस मे भीड़ गए. दरअसल  कुमारधुबी शिवलीबाड़ी टेक्सी स्टेंट के समीप विधायक मद से सामुदायिक भवन निर्माण करवाया जाएगा. शशिकान्त दुबे ने टैक्सी स्टैंड के समीप भवन ना निर्माण करने उक्त भवन को सलीका स्कूल के समीप निर्माण कराने की मांग निरसा विधायक से किया.   जिसके बाद क्या था इन बातों को सुनकर भाजपा कार्यकर्ता अफजल खान भड़क उठे और उसी स्थान पर भवन निर्माण करवाने की मांग निरसा विधायक से करने लगा. इसी बीच दोनों में तू तू मैं मैं हो गया. देखते-देखते अफजल खान और शशिकांत दुबे भिड़ गए. ड्रामा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के सामने हो रहा था. विधायक ने दोनों को चुप कराने का प्रयास किया साथ मौके पर प्रखंड के अध्यक्ष रंजीत मोदी मौजूद थे. बात इतनी बढ़ गई कि एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगा. शशिकांत दुबे ने निरसा विधायक को कहने लगा कि उक्त स्थान पर भवन निर्माण होने से आसपास के लोगों का अड्डा जमावड़ा रहेगा. टायर साइकल की दुकान खोल भवन का दुरुपयोग किया जाएगा.   सलीका स्कूल के समीप निर्माण होने से भवन का सही उपयोग होगा.   जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ता  अफजल खान बातो को कटास करते हुए कहा विकास के कार्य में किसी प्रकार की कोई भेदभाव नहीं अगर निजी दुश्मनी किसी से है तो वह आपसी में मिटाए भवन चिन्हित जगह पर ही निर्माण होगा. उक्त क्षेत्र शांतिपूर्ण है. विधायक के सामने घंटो ड्रामा प्रखंड  कार्यालय के अंदर से बाहर तक होता रहा. जिसके बाद से क्षेत्र में चर्चा का विषय जोरों से बना है कि भाजपा में भी एक जुड़ता नहीं है कोई जातिवाद करता है तो कोई अपना वाहवाही लुटता है.   जिसके कारण भाजपा में कई प्रकार के दरारें पड़ी हुई है और निरसा में भाजपा में एकजुटान नही है.