बिनोद कर्माकार बने नगर परिषद चिरकुंडा के 18वें कार्यपालक पदाधिकारी, अध्यक्ष ने किया स्वागत

निरसा(बंटी झा) : नगर परिषद चिरकुंडा के 18वें कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में शुक्रवार को विनोद कुमार कर्मकार ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान नगर अध्यक्ष डब्लू बाउरी ने फुल बुके देकर उनका स्वागत किया. बारी बारी से क्षेत्र के वार्ड पार्षद और कार्यालय के कर्मी ने गुलदस्ता भेंट किया. मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री कर्मकार ने बताया कि क्षेत्र को स्वच्छ और सरकार द्वारा जारी योजना और निर्देशों का पालन करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी जो भी कमी है उसे जल्द पूरा किया जाएगा. सफाई कर्मियों की बकाया राशि भी जल्द भुगतान की जाएगी नगर परिषद को नए मुकाम और विकास की ओर ले जाया जाएगा. पदभार ग्रहण करने के बाद पूरेनगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया. आपको बताते चलें कि पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी अरुण कुमार भारती के ऊपर नगर अध्यक्ष ने कई गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद सरकार ने उन्हें तबादला कर दिया और एग्यारकुण्ड प्रखण्ड के बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार को कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में प्रभार दिया. हालांकि पूर्व प्रभारी अरुण कुमार भारती ने पदभार ग्रहण के दौरान उपस्थित नहीं हुए. उन्होंने अपना योगदान नए पदाधिकारी को एगारकुंड प्रखंड कार्यालय में ही सौंपा. मौके पर वार्ड पार्षद मनोज यादव, सुनीता देवी,पुटुस, इरफान खान,वरुण दे,जगरनाथ गोस्वामी, अभिषेक दास,प्रदीप गोराई,रानी कराई,रिंकी खान,सोनू पासवान, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ निरसा-3  के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा, सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन,जेईई उत्तम कुमार अभिमन्यु कुमार आदि उपस्थित थे.