धूम - धाम से सिंदरी में मना साईं बाबा की स्थापना दिवस.

सिंदरी 07 मार्च (सतीश चंद्र मिश्र) : साईं मन्दिर सिंदरी के 12 वें स्थापना दिवस समारोह शनिवार को धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मन्दिर के पुजारी सहदेव सरखेल, अमित पांडेय ने कांकड़ आरती के साथ साईं बाबा का विशेष पूजा अर्चना किया. तदोपरान्त अन्य अनुष्ठान किये गये. साईं बाबा के दर्शन पूजन के लिए भारी संख्या में महिलाओं, पुरुषों, बच्चों ने घंटो पंक्ति में खड़े होकर अनुशासन का परिचय दिया.

मन्दिर कमेटी द्वारा भंडारा (लंगर) का आयोजन किया गया था. सभी श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया.


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण साईं बाबा की पालकी यात्रा रहा. मन्दिर परिसर से सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो व साईं भक्तों ने साईं पालकी को अपने कंधो पर रख कर नगर भ्रमण किया. पालकी के साथ रविन्द्र सिंह, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार, विजय सिंह, पूर्व पार्षद दिनेश सिंह, अरविन्द सिंह, प्रकाश बाउरी, मनोज मिश्रा, गणेश महतो, अरविन्द खत्री,  राकेश तिवारी, ब्रजेश सिंह सहित अन्य चल रहे थे.  


श्रद्धालु जन लाल, पीला आदि निसान हांथों में थामे साईं बाबा का गगनभेदी जयकारा लगाते वहीं साईं भजनों पर झूमते गाते चल रहे थे.

देर शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन गाये. भजनों पर श्रद्धालु जन भाव विभोर होकर झूमते रहे.

कार्यक्रम के आयोजन में मन्दिर कमेटी के संरक्षक रविन्द्र सिंह, रेणु सिंह, विभाष ठाकुर, जय प्रकाश शर्मा, अरुण सिंह, अरुण कोहली, नीलम ठाकुर, ऊषा सिंह, राखी, रानी सिंह, राधा, मीना आदि सहयोगी थे.