लॉक डाउन में आवारा पशुओं को खिला रहे खाना, 15 साल से अनुतोष है पशुप्रेमी

धनबाद : वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन में जहां इंसानों को भोजन मिलना मुश्किल साबित हो रहा है, वहां जानवरों की हालत और बदतर हो गई है.  

ऐसे में पशु प्रेमी अनुतोष बागची अपने दुख दर्द को भुलाकर रोजाना सुबह और शाम सड़क पर आवारा कुत्तों और मवेशियों को खाना खिलाने निकल पड़ते हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह विगत 15 सालों से आवारा कुत्तों को खाना खिलाते आए हैं. जिससे कि सड़क पर घूम रहे कुत्ते अक्रामक ना हो, और इंसानों के साथ उनकी नजदीकियां बनी रहे.

ऐसा करने से कुत्ते द्वारा मनुष्य को काटे जाने की घटनाओं में काफी कमी आ रही है. इसके अलावा खाना के साथ कुत्तों के बंध्याकरण का भी प्रयास करते हैं. श्री बागची ने बताया वह एक निजी होटल में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं तथा प्रतिमाह 10 से 15  हजार रुपये का भोजन जानवरों को खिलाने में खर्च करते हैं.

लोगों का कहना है कि जब इंसान भूख से बेहाल है तो समाज में ऐसे लोग भी हैं जो जानवरों के प्रति भी चिंतित है. जो समाज के लिए एक सकारात्मक पहल है.