गुलाम कुरैशी ने निजी मद से जरूरतमंद लोगों के बीच 600 कंबल का वितरण किया

निरसा(बंटी झा) : धनबाद जिला परिषद 29 के सदस्य गुलाम कुरैशी ने गुरुवार को शिवलीबाड़ी अंतर्गत रहमत नगर ईदगाह के समीप अपने निजी मद से 600 कंबल का वितरण गरीब, जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के बीच किया.   मो. गुलाम कुरैशी ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब लाचार लोगों के बीच कंबल वितरण किया जा रहा है. सरकार द्वारा कम कंबल दिए जाने से क्षेत्र के कई लोग बाकी रह गए इसलिए अपने निजी मद से हर साल की तरह इस वर्ष भी पूरे क्षेत्र के सभी जनता के बीच कंबल देने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2 से 3 हजार कंबल वितरण का लक्ष्य रखा गया है. चुनाव के समय राजनीति करने वाले जनप्रतिनिधियों से कहा कि सिर्फ चुनाव के समय ही लोग जनता की सेवा करते हैं. अभी ठंड का मौसम है सभी जनप्रतिनिधि अपने निजी मद से लोगों की सेवा करें.   कहा कि अभी चुनाव होता तो पूरे क्षेत्र में घर-घर सभी पार्टी व राजनीति दल के लोग कंबल वितरण करते, लेकिन ऐसा अभी नहीं हो रहा है.   लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि ठंड बढ़ रही है क्षेत्र में जितने भी चौक चौराहों पर गरीब असहाय लोग हैं उन्हें कंबल देकर मानवहित में काम करे. मौके पर मो सनोवर, मो शमीम, परवेज कुरेशी, मो मनोवर, टिंकू अंसारी, सुभानी कुरैशी आदि लोग उपस्थित थे.