मैथन ओपी का घेराव, सैकड़ो की संख्या में पहुचे आदिवासी समुदाय के लोग, आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी की मांग

निरसा(बंटी झा) : हत्या और बलात्कार के मामले में आरोपी को जल्द गिरफ्तार व उचित सज़ा देने का मांग को लेकर मैथन ओपी को सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोगो ने मंगलवार को ओपी का घेराव कर दिया.   आपको बताते चले कि बीते दिन मैथन ओपी क्षेत्र के पोयलाडीह गांव स्थित एक तालाब में तैरता हुआ एक महिला का शव बरामद हुआ किया गया था.   शव का पहचान 36 वर्षीय साधना हासदा के रूप में चिन्हित किया गया. जहां सूचना सूचना मिलने पर मैथन पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. इसके बाद मृतका का पति सोना लाल हसदा ने मीडिया से बताया कि सतीश लोहार और बीरू लोहार ने बीते शनिवार को साधना हासदा को घर से बुला कर ले गया था. जिसके बाद रविवार को साधना हांसदा का शव तालाब में पाया गया था. मेरी पत्नी साधना हादसा का बलात्कार कर हत्या किया गया है. जिसमे आरोपियों को जल्द गिरफ़्तारी की मांग पुलिस से की जा रही है

हांलाकि इस संबंध में मैथन पुलिस कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया.

आपको बताते चले कि मैथन ओपी क्षेत्र में पुलिस से अपराधियों का डर खत्म हो गया है. खुलेआम हत्या, बलात्कर व छिनतई की घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहा है. और पुलिस हाथ वे हाथ धरे बैठी है. अब तक इन मामलो में पुलिस किसी की भी गिरफ़्तारी नही की  है.