भाजपा का आयोजित विकास तीर्थ कार्यक्रम स्थगित, उड़ीसा में भीषण ट्रैन हादसा किया गया एक मिनट का मौन धारण

निरसा(बंटी झा) : भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आदेश पर उड़ीसा में हुई भीषण ट्रैन दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के शोक में निरसा तालडांगा में शनिवार को आयोजित विकास तीर्थ यात्रा कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. इसके पहले सभी भाजपाइयों ने ट्रैन दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के आत्मा की शांति को लेकर एक मिनट का मौन धारण किया. मौके पर उपस्थित चिरकुंडा नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष डब्लू बाउरी ने कहा कि आज हमलोग प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल पूरा होने पर विकास तीर्थ यात्रा का कार्यक्रम होना था. परंतु बड़े दुख के साथ कहना है कि उड़ीसा में हुए भीषण ट्रैन दुर्घटना हुई है जिसमे सैकड़ों लोगों के हताहत होने व मरने की आशंका जताई गई है. मरने वालों के आत्मा की शांति के लिए हमलोगों ने एक मिनट का मौन धारण किया है. वही प्रदेश व जिला के आदेशानुसार आज की बैठक को स्थगित किया गया है. मौके पर बापी सेनगुप्ता, डब्ल्यू बाउरी, दीपा दास,गुड्डू सिंह, अजय चौधरी, संजय महतो, संजय ठाकुर, अर्जुन सिंह, रानी कराई, बरनाली बाउरी, अरविंद सिन्हा,संतोष सिंह आदि मौजूद थे.