कर्मियों की बहाली स्थाई रूप से की जाए :पूर्णिमा नीरज सिंह

झरिया. झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह शुक्रवार को नेपाल हाउस सचिवालय रांची में स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह से मिली. शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल धनबाद में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को पद सृजित करते हुए पुनः बहाल करने की मांग झरिया विधायक ने अपर मुख्य सचिव के समक्ष रखी. विधायक ने कहा कि वार्ड बॉय, कंप्यूटर ऑपरेटर, नर्स, समेत अन्य कर्मचारी की एसएनएमएमसीएच में घोर कमी है. मरीजों की आवश्कता को देखते हुए इन रिक्त पदों पर जल्द स्थाई कर्मियों की आवश्यकता है,. आउटसोर्सिंग पर काफी दिनों से कार्यरत कर्मियों को कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने इन्हे कोरॉना योद्धा के नाम से सम्मानित किया था. अतः उक्त कर्मियों को पुन बहाल किया जाय. जिसपर अपर मुख्य सचिव ने सहमति जताई तथा रिक्त पदों के विरुद्ध आउटसोर्सिंग कर्मियों का सेवा पुनः बहाल करने संबंधित पत्र पर विधायक  के समक्ष हस्ताक्षर कर विभागीय मंत्री से अनुमोदन हेतु पत्राचार किया.