अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हर्ल के कर्मियों ने योग किया.

सिंदरी / बलियापुर 21 जून (सतीश चंद्र मिश्र) : हर साल 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का स्वस्थ जीवन पानी की दिशा में बहुत महत्व है. योग को प्राचीन भारतीय कला का एक प्रतीक माना जाता है. भारतीय योग को जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाए रखने के लि‍ए महत्वपूर्ण मानते हैं. इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करना है.

सिंदरी मे हर्ल के नये यूनिट इंचार्ज सह महाप्रबंधक सुनील कुमार सिन्हाजी ने स्वयं, पीआरओ नवीन सिंह, सिक्योरिटी इंचार्ज समलेंदेर सिंह, एचआर नगेंदर शर्माजी आदि ने हर्ल के गेस्ट हॉउस के हरियाली के बीच योग किया और अपने सहयोगियों मे योग के प्रति निष्ठा भी रखने को कहा l योग जीवन शैली को सलीके आसान बनाता है l योग से तन और मन हमेशा प्रफुल्लित रहता है जिससे काम करने मे ऊर्जा बनी रहती है l