प्रिंस खान के शूटर अफजल को एटीएस ने पलामू से दबोचा

धनबाद. वासेपुर का कुख्यात प्रिंस खान का एक और शूटर कानून के शिकंजे में फंस चुका है. धनबाद पुलिस की मदद से झारखंड एटीएस की टीम ने पलामू मनातू थाना के रहेया निवासी अफजल अंसारी को दबोचा. एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने अफजल की गिरफ्तारी की पुष्टि की. अफजल की तलाश एक जून की रात तोपचांची जीटी रोड पर स्थित शान-ए-पंजाब होटल में हुई फायरिंग और चलकरी मोड़ स्थित माही होटल में बम फेंकने के मामले में चल रही थी. इसी बीच उसने 10 जुलाई की रात गोविंदपुर बाजार स्थित बिहारी लाल चौधरी प्रतिष्ठान पर भी फायरिंग कर दी. दोनों कांडों में अफजल की भूमिका सामने आई थी. धैया में नया बाजार के ठाकुर मोटर्स के संचालक संजीव आनंद ठाकुर पर हुई फायरिंग में भी पुलिस अफजल से पूछताछ कर रही है. उसे पकड़ने के लिए पिछले चार-पांच दिनों से एटीएस की टीम धनबाद में कैंप कर रही थी. इसी दौरान सुराग मिलने पर पलामू जाकर टीम ने उसे दबोच लिया. छापेमारी में धनबाद पुलिस भी साथ थी. बुधवार को उसे जेल भेजा जाएगा.

2016 में अफजल ने साथियों से पत्नी का कराया था गैंगरेप: प्रिंस खान के लिए फायरिंग करने वाला अफजल अंसारी ने अपनी पत्नी का ही गैंगरेप कराया था. 22 दिसंबर 2021 को पलामू कोर्ट ने अफलज के अलावा इस मामले में नौशाद अनवर और बबलू सिंह उर्फ विक्रम राजा को 20-20 साल और गुंजा नामक महिला को 10 साल की सजा सुनाई थी. पत्नी ने आरोप लगाया था कि गैंगरेप के दौरान मोबाइल से वीडियो भी बनाया था. आरोपी बबलू सिंह पांकी के पूर्व विधायक देवेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ बिट्टू सिंह का सौतेला भाई है.

इसी कांड में जेल जाने के बाद अफजल की मुलाकात मेदिनीनगर जेल में प्रिंस खान से हुई थी. झावियुमो के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद प्रिंस खान को धनबाद डीसी के आदेश पर मेदिनीनगर भेजा गया था. वहीं पहले से बंद अफजल उसका शागिर्द बना था. पत्नी के गैंगरेप मामले में सजा होने के बाद अफजल को सात महीना पूर्व 14 दिसंबर 2022 को हाईकोर्ट से अपील बेल मिली. अपील बेल मिलते से उसने प्रिंस खान से संपर्क किया और गिरोह में शामिल हो गया.

प्रिंस ने अफजल के खाते में भेजे थे छह लाख रुपए: प्रिंस खान के इशारे पर अफजल कई फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुका है. अभी तक प्रिंस ने उसके खाते में करीब छह लाख रुपए भेजे हैं. बिहारी लाल चौधरी प्रतिष्ठान पर गोली चलते ही चंद घंटे में उसके खाते में दो लाख रुपए आए थे. उसके खाते में फिलहाल साढ़े तीन लाख रुपए होने की बात कही जा रही है. शान-ए-पंजाब होटल पर हुई फायरिंग में अफजल का लोकेशन तोपचांची में मिला. वहीं से शक गहराया.

धमकी भरा पर्चा लिखने और वायरल करने वालों का मिला सुराग: अफजल की गिरफ्तारी से पुलिस को प्रिंस खान गैंग के संबंध में कई अहम जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि पुलिस को पता चला है कि घटनाओं के बाद जो पर्चा वायरल होता है उसे कौन लिखता है और उसे वायरल करने वाला कौन है. एटीएस का दावा है कि जल्द प्रिंस पर कानून का शिकंजा कसने वाला है.