गांव को शहर से जोड़ने के लिए पंचायतों में बनेंगी सड़कें

धनबाद:   धनबाद के गांवों को शहर से जोड़ने के लिए पक्की सड़कों का निर्माण होगा. अन्य जनोपयोगी योजनाओं का भी काम होगा. विकास योजनाओं के लिए डीएमएफटी फंड की राशि का इस्तेमाल होगा. विकास योजनाओं के चयन का निर्देश दिया गया. ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है. मुख्य सड़क तक पक्का रास्ता नहीं रहनेवाले गांवों को प्राथमिकता सूची में रखने को कहा गया है. सड़कों पर जरूरी पुल या कल्वर्ट आदि का भी निर्माण किया जाएगा. मालूम हो कि डीएमएफटी फंड में राशि की कमी नहीं है. स्थानीय स्तर पर विकास योजनाओं के लिए फंड का इस्तेमाल किया जाना है.

विकास योजनाओं की सूची तैयार होगी: प्रखंड स्तर के अधिकारियों को पक्की सड़कों से वंचित गांवों की सूची तैयार करने को कहा गया है. इसके बाद गांवों की जरूरत के अनुसार योजना तैयार करनी है. ग्रामसभा से उसे पारित कराकर प्रखंड की अनुशंसा के साथ जिले को अग्रसारित करना है. जिला स्तर पर तकनीकी व प्रशासनिक मंजूरी के बाद विकास योजनाओं का काम शुरू होगा.