निरसा- चिरकुंडा के डूंमरीजोड़ जंगलों में बड़े पैमाने पर हो रहा बालू स्टॉक का कारोबार, राज्य में बालू माफिया है मालामाल

निरसा(बंटी झा) : झारखंड में झामुमो की सरकार है और राज में बालू माफिया मालामाल है.   चिरकुंडा पंचेत व मैथन क्षेत्र से बालू का अवैध कारोबार जोरशोर से हो रहा है. बराकर और खुदिया नदी के बीच डुमरीजोड़ बालू घाट से बालू माफिया प्रतिदिन 80 से 100 ट्रैक्टर बालू का कारोबार धड़ल्ले से डंके की चोट पर कर रहा है. जिसे स्थानीय प्रशासन रोक लगाने में चुप्पी साधे है. मानो बालू के अवैध तस्करी और कारोबार पर रोक लगाने में धनबाद जिला प्रशासन पूरी तरह से मौन धारण किया है या कहें कारोबारियों को खुली छूट दे दी है. चिरकुंडा थाना क्षेत्र के डुमरीजोर के जंगल बड़े पैमाने पर बालू को स्टॉक किया जा रहा है. जहां से बालू माफिया ट्रैक्टर के माध्यम से कालाबाजारी कर अन्य स्थान पर भेजने का काम करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कारोबार बालू माफिया और जनप्रतिनिधि के साठगांठ से बड़े पैमाने पर हो रहा है. पुलिस इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साधी है. पुलिस द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि यहां से निरसा, कालूबथान,पंचेत, चिरकुंडा, मैथन सहित कुमारधुबी क्षेत्रों में बालू ट्रैक्टर के माध्यम से प्रतिदिन 40 से 50 गाड़ी भेजा जाता है. जहां एक ट्रैक्टर पंद्रह सौ से इक्कीस सौ रुपये लिया जाता है. यह खेल क्षेत्र के बालू माफिया और मुखिया के पद लिए जनप्रतिनिधियों के तालमेल से हो रहा है. खेल पूरी तरह से सांठगांठ है. खनन विभाग के अधिकारी द्वारा कभी भी यहां पर कोई कार्यवाही नहीं की गई. राज्य के झामुमो सरकार में बालू माफिया पूरा मालामाल है.