217 विधवाओं को पुनः उनके क्वार्टर का लीज रेनवल करे एफसीआई प्रबंधन .

सिंदरी 09 अगस्त : एफसीआई भीएसएस वेल्फेयर एसोसिएशन की बैठक सेवा सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राष्ट्रपति  एवं प्रधानमंत्री को पत्र देकर सिन्द्री में भीएसएस के तहत अवकाश प्राप्त 217 कर्मियों की विधवाओं को केन्द्रीय प्रबंधन के फैसलों, जिसमें वो 2003 से रहते आ रही हैं को निरस्त करने का अनुरोध किया गया है. आगे इस कार्य को प्रमुखता से तीन सदस्यों की कमिटी को देखने के लिए बनाई गई, जिसमे सचिव उमा शंकर सिंह,   आर सी प्रसाद एवं सुरेन्द्र साह के नाम सुझाव दिया, जिसको सभी सदस्यों ने स्वीकार किया. सभी विधवाओं से मिल कर एसोसिएशन के तरफ से हर सम्भव सहयोग देने एवम इस अमानवीय फैसला को निरस्त कराने का आश्वासन दिया. इस बीच एफसीआई की गोरखपुर ईकाई में 40 विधवाओं के लीज रेन्ट जिस तरह जमा होता है  उसी तरह सिंदरी टाउनशिप में भी लीज रेन्ट लेने पर सिंदरी एफसीआई के अस्थानिय प्रबंधन से बात होगी. बैठक में सेवा सिह के साथ साथ उमा शंकर सिंह, आर सी प्रसाद, सुरेन्द्र साह, सुनील सिन्हा, आनन्दी प्रसाद, शंकर चौधरी, पंडित, जी आर प्रभाकर, म्रौगन फिलिप्स एवं रवि फिलिप्स उपस्थित थे.