सोने का भाव लुढका, जानिए क्या रही कीमतें

नई दिल्ली : स्थानीय जौहरियों की मांग घटने के चलते बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 210 रुपये टूटकर 31,850 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. हालांकि,वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की  स्थिति बेहतर हुई है. चांदी भी 435 रुपये घटकर 37,880द रुपये प्रति किलोग्राम रही. सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार स्थानीय जौहरियों एवं खुदरा विक्रेताओं की मांग कम होने से सोने के दाम गिरे हैं. लेकिन वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से यह घटौती थम गई.

न्यूयॉर्क में सोना भाव 0. 06 प्रतिशत चढ़कर 1,250. 80 डॉलर प्रति औंस रहा, वहीं चांदी 0. 45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14. 77 डॉलर प्रति औंस पर रही. दिल्ली सर्राफा बाजार में 99. 9 और 99. 5 प्रतिशत वाला सोना 210-210 रुपये घटकर क्रमश: 31,850 रुपये और 31,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मंगलवार को इसके भाव में 60 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी.

सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी का भाव 25,000 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर बना रहा. चांदी हाजिर का भाव 435 रुपये गिरकर 37,880 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 448 रुपये घटकर 37,433 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 74,000 रुपये और बिकवाली भाव 75,000 रुपये पर स्थिर रहा.


Web Title : GOLD PRICE FALLS BY 210 RUPEES AND SILVER BY RS 435

Post Tags: